पत्नी बनकर साथ रही महिला का पानी की टंकी में मिला था शव, पुलिस ने हत्यारोपी मां-बेटे को किया गिरफ्तार
Dead body of the woman who was with him as his wife was found in the water tank, police arrested mother and son accused of murder.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय में हुए महिला के हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए एक कपिल निवासी अलीगढ़ और उसकी मां सुमित्रा को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने महिला की हत्या कर शव को पानी के टेंक में डाल दिया था। मृतका हत्यारोपी के साथ पत्नी बनकर रह रही थी। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई कर दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामला ईकोटेक-वन कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कोतवाली ईकोटेक-वन पुलिस को बीती 6 मई को सूचना मिली थी कि गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय में एम ब्लॉक के ऊपर बने सीमेंटेड वाटर टेंक में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की प्रथमिक जांच में पता चला कि मृतका जिम्स अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी है। पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। एक दिन पूर्व भी दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ था। वहीं, महिला का पति मौके से फरार था। पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर मृतका के परिजन भी ग्रेटर नोएडा पहुंच गए। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
हत्यारोपी की पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी
हत्याकांड़ की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि हत्यारोपी की पत्नी कौशल अपने मायके अलीगढ़ में मौजूद है। कौशल से पुलिस को पता चला कि उसका अपने पति कपिल से झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते वह पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है। कौशल ने ही पुलिस को बताया कि कपिल पिछले कुछ समय से एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर अपने साथ रख रहा है।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का नाम पूनम यादव है और वह मूलरूप से बलिया की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि पूनम साल 2015 से ही कपिल के साथ उसकी पत्नी के रूप में रह रही थी। वह कपिल और उसकी मां सुमित्रा के साथ विश्वविद्यालय के एम ब्लॉक में रह रही थी। कपिल और पूनम के बीच किसी बात को लेकर 5 मई को झगड़ा हुआ था। कपिल ने पूनम को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था। कपिल ने उसका गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया था। इस बीच कपिल की मां सुमित्रा ने पूनम के पैर पकडे रखे। इससे पूनम की मौत हो गई। हत्यारोपी मां और बेटे ने शव को तीसरी मंजिल पर बने पानी के टेंक में छिपाकर फरार हो गए।