ग्रेटर नोएडा जोन

लावारिस अवस्‍था में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Dead body found in unclaimed condition, police engaged in investigation

Panchayat24.com : सूरजपुर गोलचक्‍कर के पास रविवार को लावारिस अवस्‍था में शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरजपुर घंटा गोलचक्‍कर के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पीछे एक व्‍यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर शिनाख्‍त शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है और उसका रंग गेहूंआ है। आंख, कान और नाक औसत है जबकि शरीरी दुबला पतला है। शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं। सिर और दाढ़ी के बाल बहुत अधिक बढ़ हुए हैं।

भिखारी होने की आशंका

पुलिस का मानना है कि मृतक एक भिखारी है जो सूरजपुर घंटा गोलचक्‍कर के आसपास घूमता रहता था। उसके नाम और पते के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button