दादरी विधानसभा

समाउद्दीनपुर गांव में मृतक बहनों के परिजों से मुलाकात करेगा समाजवादी पार्टी का 10 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमण्‍डल

10 member delegation of Samajwadi Party will meet the families of the deceased sisters in Samauddinpur village.

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव में बीते 24 दिसंबर को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दलित परिवार की दो सगी बहनों की मौत हो गई थी। समाजवादी पार्टी का सदस्‍यीय प्रतिनिधिमण्‍डल आगामी 7 जनवरी को पीडित परिवार से मुलाकात करेगा। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है जो आगामी रविवार को घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में जमा करेगा ।

प्रतिनिधिमण्‍डल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, जिला पंचायत सदस्य गजराज नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, जिला उपाध्यक्ष मेंहदी हसन, वरिष्ठ नेता राकेश गौतम, सतबीर गौतम, राहुल आर्यन और हुकम सिंह भारती के नाम शामिल हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते 24 दिसंबर को दादरी कोतवाली क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव निवासी लालसिंह के मकान की ऊपरी छत को पक्‍की करने का काम चल रहा था। रविवार को मकान की दूसरी मंजिल को पक्‍का करने के लिए ईंट बिछाने का काम चल रहा था। अधिक वजन होने के कारण ऊपर छत नीचे वाली छत पर गिर गई। नीचे वाली छत भी भरभराकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। ग्राउंड फ्लोर पर खेल रही लालसिंह की दो पोती रीवा (5) और जीवा (3) खेल रही थी। दोनों बहनें और मौके पर काम कर रहे काम करने वाले राजवीर (45), विनोद (43), संजीव (35), पंकज  (23) सहित पांच लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान दोनों बहनों की मौत हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button