दादरी : फॉर्च्यूनर कार में लगी आग, कार सवार युवक जिंदा जला, जानिए कौन था कार सवार जिसकी हो गई मौत ?
Dadri: Fortuner car caught fire, young man in the car burnt alive, know who was the car rider who died?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में बुधवार तड़के दर्दनाक खबर सामने आई है। खबर के अनुसार एक फॉर्च्यूनर का में आग लग गई। कार में सवार एक व्यक्ति की आग में जलकर मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। कार से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई एवं साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली के अन्तर्गत नंगला नैनसुख गांव के पास बीते मंगलवार देर रात एक फॉर्च्यूरनर कार में आग लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कार पूरी तरह जल चुकी थी। जली हुई कार से पुलिस को एक व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवई शुरू कर दी है।
कौर है कार सवार युवक जिसका शव जली हुई फॉर्च्यूनर कार में मिला ?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कार में जलकर जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। संजय यादव पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर था। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि संजय बीते मंगलवार को साइट पर जाने के लिए अपने घर से निकला था। पुलिस ने पीडित परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना हादसा है या हत्या ?
दादरी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बीते मंगलवार नंगला नैनसुख गांव के पास फॉर्च्यूनर कार में आग लगने से कार सवार व्यक्ति की मौत को लेकर कई तरह की सवाल भी उठ रहे हैं। पहला सवाल यही है कि गाजियाबद से कार सवार युवक नंगला नैनसुख के पास कैसे पहुंचा ? बता कि नंगला नैनसुख गांव को जाने वाला रास्ता रात के समय बहुत कम चलता है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत इस स्थान को घटना को अंजाम देने के लिए चुना गया है। सवाल यह भी है कि क्या फॉर्च्यूनर कार में आग लगना और आग में कार सवार की जलकर मौत होना एक हादसा है या फिर हत्या ? अर्थात हत्या कर घटना को हादसा दिखाने के लिए कार में आग लगाई गई। बता दें कि पीडित परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह जिन दो साथियों के साथ संजय यादव मौजद था उनके साथ उसका ज्वैलरी के लेनदेन संबंधी विवाद भी चल रहा था। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक के दोनों साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।