जीएसटी विभाग के कस्टम सुपरिटेंडेंट ने सातवीं बहुमंजिला इमारत से लगाई छलांग
Custom Superintendent of GST Department jumped from the seventh multi-storey building
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हाऊसिंग सोसायटी में बीते शनिवार देर शाम जीएसटी विभाग के सुपरिटेंडेंट ने बहुमंजिला इमारत से छलांग लगा दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या के कारण जानने में जुटी हे। मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार दक्षिण भारत के रहने वाले शिशिर प्रधान (45) ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन हाऊसिंग सोसायटी में एच टावर के फ्लेट संख्या 704 में परिवार सहित रहते थे। वह दिल्ली स्थित सैंट्रल एवेन्यू बिल्डिंग में जीएसटी विभाग में कस्टम सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। बीते शनिवार शाम को उन्होंने अपने ब्लॉक की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बेटे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस घटना को परिवारिक विवाद या फिर मानिसक तनाव से जोड़कर देख रही है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार पीडित परिजनों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी की जाएगी।