क्यूआर कोड बनाए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वित्तीय लेनदेन और सुरक्षित और पारदर्शी, हाई सिक्योरिटी क्यूआर कोड लांच
Make QR code, financial transactions of Greater Noida Authority more secure and transparent, launch high security QR code

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय लेनदेन और चालान भुगतान को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद आवंटित संपत्ति के एवज में किए गए चालान भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता अथवा गड़बड़ी को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। एक स्कैन से ही चालान का वेरिफिकेशन हो जाएगा। प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से हाई सिक्योरिटी क्यूआर कोड़ तेयार किया है। इस क्यूआर कोड़ को बुधवार को लांच कर दिया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार सहित कई अधिकारी तथा एचडीएफसी बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
चालान पर दो क्यूआर कोड़ होंंंगे
एचडीएफसी बैंक के सर्कल प्रमुख तापस दास और क्लस्टर प्रमुख हेमंत नंदा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वित्तीय लेनदेन को और सुरक्षित बनाने के लिए यह पहल की गई है। प्राधिकरण के पेमेंट गेटवे के माध्यम से लेन-देन की सभी रसीदों और चालान पर हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस क्यूआर कोड तैयार किया गया है। आवंटी भुगतान के लिए जब भी चालान जनरेट करेगा, उस पर क्यूआर कोड अंकित रहेगा। चालान की एक काॅपी प्राधिकरण के रिकाॅर्ड में भी लगा दी जाएगी। इसी क्यूआर कोड से जब चाहें, वेरीफिकेशन हो जाएगा। चालान पर दो क्यूआर कोड होगा। एक क्यू आर कोड से भुगतान की सामान्य डिटेल आ जाएगी और दूसरे क्यूआर से रीयल टाइम पेमेंट, भुगतान का मोड सहित अन्य जरूरी जानकारी अंकित रहेगा। इससे चालान में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगा।
क्यूआर कोड़ से लेनदेन करने वाला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहला सरकारी विभाग बना
बैंक का दावा है कि हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस क्यूआर कोड के जरिए वित्तीय चालान का वेरीफिकेशन करने वाला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहला सरकारी विभाग बन गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि वित्तीय लेनदेन का वेरीफिकेशन करने के लिए यह सबसे कारगर तरीका साबित होगा। इसका फायदा सभी को मिलेगा। अगर किसी ने गलत चालान लगाया तो क्यूआर कोड से तत्काल पकड़ में आ जाएगा। साथ ही वेरीफिकेशन में लगने वाला समय भी बचेगा।