ग्रेटर नोएडा जोन

विवादित भाजपा नेता पर घर में घुसकर हमला कराने का आरोप, वायरल वीडियो में पीडित मांग रहा न्‍याय, पुलिस ने पहले बताया मामूली विवाद, फिर की कार्रवाई

Controversial BJP leader accused of entering the house, the victim is seeking justice in the viral video, the police first told a minor dispute, then action

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर के विवादित भाजपा नेता पवन त्‍यागी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैा। इस बार पवन त्‍यागी पर एक परिवार से मारपीट का अरोप लगा है। पीडित परिवार वायरल वीडियो में न्‍याय की गुहार लगा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना को मामूली बाता रही है। हालांकि बाद में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार कुलेसरा गांव में एक व्‍यक्ति परिवार सहित रहता है। वह ठेले पर सब्‍जी बेचने का काम करता है। इस व्‍यक्ति का आरोप है कि कुछ लोगों ने अचानक उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके बेटे और उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला किया। घटना में इस व्‍यक्ति के बेटे को गंभीर चोटें आई है। उसे उपचार के लिए अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया है। पीडित के घायल बेटे की अस्‍पताल में उपचार के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया वर वायरल हो रही है। वीडियो में पीडित तथा उसकी पत्‍नी बेटे की चोट दिखाते हुए कह रहे हैं कि उनके घर में घुसकर हमला करने वाले सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले भाजपा नेता पवन त्‍यागी के गुंडे हैं। पीडित कह रहा है कि वह  गरीब आदमी है। ठेली पर सब्‍जी बेचकर परिवार का गुजारा कर रहा है। वीडियो में पीडित कह रहा है कि पवन त्‍यागी एक हिस्‍ट्रीशीटर है। फिर भी घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ करते है। ठेली लगाने पर मारपीट करते हैं।

पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

पीडित पक्ष ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है। पीडित पिता का कहना है कि घटना के बाद वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन प्रशासन कह रहा है कि 5-10 हजार रूपया ले कर अपने बेटे का उपचार कराओं और मामले को खत्‍म करो। पीडित और उसकी पत्‍नी का कहना है कि हमें रूपये नहीं, न्‍याय चाहिए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस ने शुरू में कही समझौते की बात, खबर मीडिया में आने पर की कार्रवाई

इस संबंध में जब हमने ईकोटेक कोतवाली प्रभारी से बात की। उन्‍होंने बताया कि मामला आपस की मामूली सी मारपीट है। इस मामले में पुलिस की असंवेदनशीलता का यह आलम था कि कोतवाली प्रभारी ने कहा कि घटना में न किसी को चोटें आई,  न जख्‍म हुआ। दो पक्षों के बीच बस मामूली सी मारपीट है। दोनों पक्षों के लोग आए थे। सहमति से समझौता हो गया। लेकिन मामला मीडिया में आने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की और मामले में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

Related Articles

Back to top button