अन्य राज्य

साजिश : प्राचीन मन्दिर में तोड़फोड़, मूर्तियाें को किया गया खंंडित

Conspiracy: Demolition in ancient temple, idols were broken

Panchayat24.com : देश के एक प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद लोगों में भारी रोष है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोग घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामला जम्‍मु के डोडा जिले में स्थित प्राचीन मंदिर का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्‍मु कश्‍मीर के डोडा जिले में स्थित प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में देर रात या सोमवार तड़के अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस मन्दिर को भदरवाह और भद्रकाशी नाम से भी जाना जाता है। मन्दिर की हिन्‍दु समुदाय के बीच काफी आस्‍था है।  हिन्‍दु समुदाय में इस मन्दिर के प्रति काफी आस्‍था है। अज्ञात लोगों ने मन्दिर के दावाजे और खिड़किया तोड़ दी। मन्दिर के अन्‍दर रखी मूर्तियों के ऊपर पत्‍थर फेंके गए जिससे मूर्तियां खंडित हो गई। इस घटना के बारे में सबसे पहले मन्दिर के पुजारी को पता चला। पुजारी ने स्‍थानीय लोगों को घटना के बारे में बताया। घटना के बारे में पता लगते ही स्‍थानीय लोग और हिन्‍दुवादी संगठनों ने इसके प्रति विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें कि जम्‍मु में पिछले कुछ समय से हिन्‍दु मन्दिरों को निशाना बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button