भाजपा नेता तेजेन्दर बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में राेका, दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ किया अपहरण का मामला दर्ज
Punjab Police arresting BJP leader Tejendra Bagga was stopped by Haryana Police, Delhi Police registered kidnapping case against Punjab Police
Panchayat 24 : भाजपा के प्रवक्ता तेजेन्दर बग्गा को शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तातार कर लिया। पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कथित तौर पर धमकी देने मामले में की है। जैसे ही यह खबर दिल्ली की भाजपा इकाई के नेताओं को पता चला, मामला तूल पकड गया । पूरे मामले को साजिश बताते हुए सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ लोग तरह तरह की बाते लिख रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ किया अपहरण का मामला दर्ज
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने तेजेन्दर बग्गा के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जनकपुरी थाने पहुंचे तेजेन्दर बग्गा के पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह कुछ लोग जबरन उनके मकान में घुसे और तेजेन्द्र बग्गा को घसीटते हुए घर से बाहर ले गए। विरोध करने पर मारपीट की गई। इतना ही नहीं तेजेन्द्र को पगड़ी भी नहीं बांधने दी गई। उन्होंने घटना की वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उन्हें एक कमरे में ले गए। मेरे चेहरे पर भी मुक्का मारा। तेजेन्दर बग्गा की मांं कमलजीत कौर ने पंजाब पुलिस पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद थे।
हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रास्ते में रोका
तेजेन्दर बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस ने लगभग 11 बजे कुरूक्षेत्र में रोक लिया है। हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पंजाब की पुलिस टीम से पूछताछ कर रही है। बग्गा को लेकर पंजाब पुलिस की टीम घंटों से हरियाणा पुलिस के कब्जे में है। बग्गा को कुरुक्षेत्र के पिपली सदर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि मामला अपहरण का नहीं है। पत्र के साथ एफआईआर की कॉपी भी हरियाणा पुलिस को सौंपी गई है। तेजेन्दर को कई बार नोटिस जारी किए गए थे। पंजाब पुलिस का कहना है कि हरियाणा पुलिस अनावश्यक तौर पर पंजाब पुलिस का रास्ता रोक रही है । सूचना है कि जल्द ही पंजाब पुलिस के एडीजी भी कुरूक्षेत्र पहुंंच रहे हैं। वहीं, हरियाणा पुलिस का कहना है कि बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले किया जाएगा। ऐसे में यह मामला तीन राज्यों की पुलिस के बीच फंस गया है।
हो सकती है पंजाब पुलिस के जवानों की गिरफ्तारी
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि तेजेन्दर बग्गा को पंजाब पुलिस को नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे। इस मामले ने इतनी तेजी से नाटकीय मोड लिया है कि तेजेन्दर बग्गा को गिरफ्तार कर कामयाबी की खुशी मना रही पंजाब पुलिस पर ही गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। वहीं, बाजी हाथ से निकलती देख पंजाब पुलिस हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट जा सकती है।
कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पढ़ाया जिम्मेवारी निर्वहन का पाठ
कभी आम आदमी पार्टी के अहम सदस्य रहे कुमार विश्वास ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेवारियों का सही से निर्वहन करने का पाठ पढ़ाया है। कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा’
कपिल मिश्रा ने टवीट कर सूचना दी- बग्गा दिल्ली पुलिस के साथ लौट रहे हैं
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने टिवीट कर सूचना दी है कि उनकी फोन पर तेजेन्दर बग्गा से बात हुई है। बग्गा ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस के साथ वापस लौट रहे हैं। कपिल मिश्रा के अनुसार तेजेन्दर बग्गा ने उन्हें बताया कि सुबह उनके पिताजी के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया और हाथापाई भी की गई। उनका कहना है कि केजरीवाल के ऐसे हथकंडों से वह डरने वाले नहीं हैं। अब दोगुनी ताकत से केजरीवाल का भंडाफोड करेंगे।
हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की तेजेन्दर बग्गा को हरियाणा में ही रोकने की मांग ठुकराई
हरियाणा पुलिस द्वारा तेजेन्दर बग्गा को पंजाब लेकर जा रही पंजाब पुलिस को रास्ते में रोके जाने पर पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में पिटीशन दायर की । पंजाब पुलिस को तेजेन्दर बग्गा को आज मोहाली कोर्ट में पेश करना था। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने मांग की थी कि बग्गा को दिल्ली ना भेजा जाए। उसे हरियाणा में ही रोकर रखा जाए। हाईकोर्ट ने उनकी यह मांग ठुकरा दी। वहीं दोनों को आज शाम तक इस मामले में एफिडेविट जमा करने के निर्देश दिए हैं।