चीनी स्लीपर सेल मामला : कर्तव्य पालन में लापरवाही के चलते दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर
Chinese sleeper cell case: Due to negligence in performing duty, three policemen, including the inspector, appeared on the line
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा के घरभरा गांव में चीनी नागरिकों द्वारा ठिकाना बनाकर रहने और संदिग्ध गतिविधियों संचालित किए जाने के मामले में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। तीनों पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों की डयूटी घरभरा बीट पर लगी हुई थी। इनकी बीट में इतना विदेशी नागरिक संदिग्ध गतिविधि चलाते रहे और इन्हें पता नहीं चला।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, भारतीय सुरक्षा बलों ने भारत नेपाल सीमा पर दो चीनी नागरिकों को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह अवैध तरीके से भारत की सीमा पार कर नेपाल की सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे। पूछताछ में दोनों चीनी नागरिकों ने बताया कि उन्होंने बिना पासपोर्ट वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। वह 15 दिनों तक भारत में अपने दोस्तों के पास रूके थे। सीमा सुरक्षा बल और बिहार पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस तथा जांच एजेसिया उन लोगों की तलाश में जुट गई जहां वह रूके थे। पुलिस ने गुरूग्राम से उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जिनके साथ वह ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे।
इस दौरान स्थानीय गुप्तचर विभाग और पुलिस पर भी सवाल उठे। पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई। सोमवार को पुलिस ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले बीट कांस्टेबल मोहित कुमार और प्रमोद तथा दीपक नामक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों के पास घरभरा गांव में निगरानी की जिम्मेवारी थी। बता दें कि घरभरा गांव में ही नटवरलाल रवि कुमार का गेस्ट हाउस है जहां पर चीनी नागरिक अपना अड्डा चला रहे थे।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है कि डयूटी में लापरवाही बरतने पर तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। प्रत्यक्ष तौर पर इनकी मामले में कोई भूमिका नहीं है। इनकी डयूटी में बरती गई लापरवाही के कारण ही चीनी नागरिक यहां अपना अड्डा बनाकर रहने में कामयाब रहे।