तिरंगा यात्रा रैली में बच्चों ने अचानक लगाने शुरू कर दिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जानिए क्या है मामला ?
Children suddenly started raising slogans of Pakistan Zindabad in Tiranga Yatra rally, know what is the matter?
Panchayat24 : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है। पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है। स्कूली छात्र, पुलिस-बल और सामाजिक संगठनों के लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन इस बीच छात्रों की एक तिरंगा यात्रा में अचानक छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच श्याुरू कर दी है। मामला सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में स्थित सिल्वर ओक स्कूल में अमृत महोत्सव के मौके पर तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। रैली में सभी बच्चे हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तभी अचानक रैली में स्कूली बच्चों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनकर मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। रैली के आयोजकों तथा स्कूल प्रबंधन ने तुरन्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना को किसी की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। स्कूल संचालक भूपेन्द्र सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।