स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी सरकार का संकल्प—विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश
Chief Minister Yogi Government's resolution on Independence Day- Developed India and Self-Reliant Uttar Pradesh

Panchayat 24 (लखनऊ) : देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के सामने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं, बल्कि कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति संकल्प है। इस दौरान उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के नायकों को भी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की भूमिका और स्वदेशी हथियारों की ताकत को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल और स्वदेशी ड्रोन भारत की वैश्विक ताकत का प्रतीक बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश की 8 वर्षों की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य अब दंगा-मुक्त और निवेश व रोजगार का केंद्र बन चुका है। जीएसडीपी 13 लाख करोड़ से बढ़कर 32 लाख करोड़ हो गई है और प्रति व्यक्ति आय में तीन गुना वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से 15 लाख करोड़ धरातल पर आ चुके हैं, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। एमएसएमई, ओडीओपी, मिशन मिलेट, और महिला सशक्तिकरण की योजनाएं यूपी की आर्थिक और सामाजिक रीढ़ बन रही हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में भी ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हुईं—40 नए मेडिकल कॉलेज, 1.36 लाख स्कूलों का कायाकल्प, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें इसका प्रमाण हैं। सीएम ने 2047 तक आत्मनिर्भर और गरीबी-मुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया।
भव्य समारोह में सांस्कृतिक विविधता की झलक
समारोह में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, तिरंगा रैली और 180 कलाकारों की देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लखनऊ का हजरतगंज इलाका तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। #स्वतंत्रता_दिवस_2025 #योगी_आदित्यनाथ #विकसित_भारत #आत्मनिर्भर_भारत #ऑपरेशन_सिंदूर, #IndependenceDay2025 #YogiAdityanath #DevelopedIndia #SelfReliantIndia #OperationSindoor