अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का प्रदेश की जनता को उपहार, 19 दिनों के लिए रहो चिंता मुक्‍त, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Chief Minister Yogi Adityanath's gift to the people of the state, stay worry free for 19 days, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍रूनाथ ने दीपावली के पर्व से पूर्व वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सहित कई महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर चर्चा की और आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्‍यमंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता को एक शानदार उपहार भी दिया। मुख्‍यमंत्री के इस घोषणा के बाद प्रदेश की जनता त्‍योहारों के मौसम में बड़ी चिंता भी समाप्‍त हो गई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वीरवार को शासन स्‍तर पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के सुचारु आयोजन, स्वच्छता, बेहतर कानून व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (ज़ोन), समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, आदि वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता रही। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने एक-एक कर सभी अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिवों से त्योहारों के संबंध में उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्‍होंने कहा कि किसी भी धर्म अथवा सम्‍प्रदाय के त्‍यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का मूलमंत्र लोगों से संवाद स्‍थापित करना है। लोगों से इस बारे में सहयोग प्राप्‍त किया जाए।

28 अक्‍टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं। इसके अलावा अयोध्या में पंचकोसी, 14 कोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान आदि मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में है। शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। पिछले अनुभवों से सीख लें। पर्व- त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी अलर्ट रहे। अराजक तत्‍वों और उपद्रवियों पर कडी कार्रवाई की जाए। उन्‍होंने कहा कि उल्लास और उमंग के अवसर पर आगामी 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो। पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए।

सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पैनी नजर

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍पष्‍ट कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रखे। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फेक अकाउंट बनाकर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। दीपावली पर माता लक्ष्‍मी एवं माता काली की प्रतिमा स्‍थापना करने वाली संस्‍थाओं और समितियों से संवाद करें। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्‍त पुलिस बल तैनात होना चाहिए। बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्‍तान स्‍वयं व्‍यवस्‍था का नेतृत्‍व करें। व्‍यापारियों वं कारोबारियों का किसी भी कीमत पर उत्‍पीड़न न हो। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें।

आबादी से दूर लगे पटाखों की दुकानें 

मुख्‍यमंत्री ने पटाखों को के कारण होने वाली घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्‍पष्‍ट कहा कि पटाखों की दुकान खुले और आबादी से दूर स्थित स्‍थान पर लगाई जाएं। ऐसे स्‍थानों पर फायर टेंडर की व्‍यवस्‍था की जाए। पटाखों की दुकान लगाने वालों को समय से लाइसेंस जारी किए जाएं। पटाखों का अवैध भण्‍डारण किसी भी कीमत पर न हो। उन्‍होंने कहा कि पर्व और त्योहारों के मौके पर लोगों बड़ी संख्या में अपने घर जाते हैं। परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रुट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। खराब हालत वाली बसों को सड़क पर कतई न चलने दें।

उज्‍जवला योजना के लाभार्थी को दीपावली पर मिलेगा निशुल्‍क रसोई गैस सिलेंडर

दीपावली के त्‍योहार पर योगी सरकार उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्‍क रसोई गैस सिलेंडर देगी। उन्‍होंने अधिकारियों को इसमें किसी भी तरह के विलम्‍ब नहीं होने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्‍त मुख्‍यमंत्री ने ट्रेफिक व्‍यवस्‍था तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पर भी बल दिया। छठ महापर्व पर पूजा तथाअनुष्ठान के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छ्ता का माहौल हो, इसके लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जायें। लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां तथा जलाशय दूषित न हों।

जनस्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं न हो लापरवाही, मिलावटखोरों पर हो सख्‍त कार्रवाई

मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को सख्‍त निर्देश देते हुए कहा कि त्‍योहारों के मौसम में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं निरंतर रूप से चलती रहनी चाहिए। गांव हो या नगर हर जगह चिकित्सकों की सुलभ उपलब्धता होनी चाहिए।  मिलावटखोरी पर कड़ा प्रहार हो। खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए। किंतु जांच के नाम पर उत्पीड़न का प्रयास नहीं होना चाहिए।

अधिकारी मीडिया का ले सहयोग

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभी थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्‍यवस्‍था बनाने में मीडिया का सहयोग लें। वह अपने क्षेत्र में समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद बनाएं। मीडिया का सहयोग लें।नेपाल के सीमावर्ती जिलों की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां इंटेलिजेंस को और बेहतर करने का प्रयास हो।

Related Articles

Back to top button