ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा : दादरी क्षेत्र के कार सवार पांच लोगों की नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत

Tragic accident in Greater Noida: Five people travelling in a car from Dadri area died in a road accident on Noida Greater Noida Expressway

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की दर्दनाक खबर आ रही है। हादसा सेक्‍टर-146 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कड़ी मशक्‍कत के बाद गाड़ी से निकलवाया। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए। एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकितसकों ने उन्‍हें भी मृत घोषित कर दिया। सभी शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी मृतक दादरी कोतवाली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है। ,

क्‍या है पूरा मामला ? 

पुलिस के अनुसार नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत सेक्‍टर-146 मेट्रो स्‍टेशन के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर एक वैगेनार कार एचआर 51 बी वाई 1774 सड़क किनारे खड़े केंटर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से केंटर के अंदर घुस गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत से सभी शवों को क्षतिग्रस्‍त कार से बाहर निकाला। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरूष है। कार चालक की मौके ही मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगो को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें भी मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार हुए सभी लोग दो परिवारों के लोग थे।

हादसे में इनकी हुई मौत

नोएड-ग्रेटर नोएडा एक्‍स्‍प्रेस-वे पर हुई दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मृतकों की पहचान दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछैड़ा के पास स्थित काशीराम कॉलोनी निवासियों के रूप में हुई है। मृतकों में अमन (27) पुत्र देवी सिंह, देवी सिंह (60), राजकुमारी पत्‍नी (50) देवी सिंह (50), विमलेश(40) पत्‍नी ज्ञान सिंह और कमलेश पत्‍नी जीवन के रूप में हुई है। कार सवार सभी लोग नोएडा से परी चौक होते हुए अपने आवास की ओर जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button