चकरोड़ हुई कब्जा मुक्त : बुलडोजर ने गिराया अवैध निर्माण, हजारों लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
Possession freed: Bulldozer demolished illegal construction, thousands of people will be facilitated in traffic
Panchayat24.com : अवैध तरीके से कब्जाई गई चकरोड़ पर योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल गया। अवैध निर्माण को गिराए जाने के साथ ही हजारों लोगों को आवागमन में हो रही समस्या भी दूर हो गई। रास्ता खुलने से स्थानीय लोग खुश है। मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, लोनी क्षेत्र में स्थित रामपार्क स्थित नंदा कॉलोनी में कुछ लोगोंं ने लगभग 200 मीटर चकरोड़ को जबरन कब्जा कर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया था। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस स्तर पर की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सोमवार सुबह लोनी तहसील की एक टीम मौके पर पहुंची और चकरोड़ पर दीवार लगाकर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। लगभग एक घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान लोनी तहसील के तहसीलदार, कानूगो, नायब तहसीलदार और सिटी मजिस्ट्रेट सहित लगभग 8 लोगों की टीम मौजूद थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गायिाबद पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद थी। रामपार्क निवासी निवासी गौतम नागर का कहना है कि वह अवैध कब्जे के विरूद्ध पिछले दो सालों से लगातार संघर्ष कर रहा है। इसके कारण उसे आरोपी पक्ष की ओर से भारी दबाव का सामना करना पड़ा।