उत्तर प्रदेश

बसपा के एक बड़े नेता को केन्‍द्र सरकार ने दी वाई प्‍लस केटेग‍िरी की सुरक्षा, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Central government gave Y Plus category security to a big BSP leader, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव से पूर्व केन्‍द्र सरकार ने बहुजन समाज पार्टी के एक बड़े नेता को वाई प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। दरअसल, पार्टी ने इस नेता के कंधों पर बड़ी जिम्‍मेवारी सौंपी है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का यह नेता चुनाव लड़ेगा अथवा नहीं, यह पार्टी नेतृत्‍व तय करेगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को केन्‍द्र सरकार ने वाई प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं। मायवती आकाश आनन्‍द को अपना उत्‍तराधिकारी घोषित कर चुके हैं। वर्तमान में वह बसपा के राष्‍ट्रीय कोआर्डिनेटर है। पार्टी ने उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश एवं उत्‍तराखंड छोड़कर दूसरे राज्‍यों में पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं जनाधार बढ़ाने की जिम्‍मेदारी दी है। संभवत: आकाश आनंद हरियाणा से बसपा के लिए जल्‍द ही चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

जल्‍द लोकसभा प्रत्‍याशियों के नाम की पहली सूची जारी करेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। जानकारों की माने तो पार्टी की रार्ष्‍टीय अध्‍यक्ष मायावती लगातार मंडल एवं सेक्‍टर प्रभारियों से इस संंबंध में विचार विमर्श कर रही हैं। टिकट के दावेदारों के नाम पर लगातार मंथन चल रहा है। जल्‍द ही प्रत्‍याशियों के नाम तय किए जा सकते हैं।

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के नामों की घोषणा होगी सबसे पहले

सूत्रों की माने तो बहुजन समाज पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्‍याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगने के बाद सबसे पहले पश्चिम उत्‍तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस बार संगठन की कमान संभाल रहे कुछ चेहरों को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। सूत्रों की माने तो मायावती असदुद्दीन ओवेसी की एआईएमआईएम के साथ चुनावी गठबंधन कर सकती है। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत की बातें भी सामने आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button