चीनी नागरिकों को गलत ढंग से वीजा दिलाने के आरोप में कार्ति चिदंबरम के करीबी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार। पूर्व वित्त मंत्री के बेटे पर 50 लाख रूपये की रिश्ववत लेने का आरोप
CBI arrested Karti Chidambaram's close aide for wrongfully getting visa to Chinese nationals. Former finance minister's son accused of taking bribe of Rs 50 lakh
सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस के संंसद सदस्य कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमण को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई 9 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद की है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान सीबीआई को कई अहम सुराग हाथ लेगे हैं जिनसे पता चलता है कि चीन के लगभग 250 लोगों को गलत तरीके से वीजा मुहैया कराया गया और इसकी एवज में 50 लाख रूपयों की रिश्वत ली गई।
मीडिया खबरों के अनुसार सीबीआई टीम ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के घर और ऑफिस समेत 9 ठिकानों पर छापे मारे थे। छापेमारी की यह कार्रवाई चेन्नई और दिल्ली सहित कर्नाटक, मुम्बई, उड़ीसा और पंजाब आदि राज्यों में की गई। सीबीआई के अनुसार जिन 250 लोगों को गलत तरीके से वीजा मुहैया कराया गया, सभी चीनी मजदूर है और पंजाब स्थित एक पॉवर प्रोजेक्ट में काम करना चाहते थे। वीजा सीलिंग के कारण यह आ नहीं पा रहे थे।
चीनी नागरिक पंजाब के मनसा स्थित जिस पावर प्लांट में काम करने के लिए आए थे उसके कामकाज को चीनी कम्पनी शेंडोंंग इलेक्टिक कंस्ट्रक्शन कॉरप देख रही थी। कम्पनी का काम तय समय सीमा से पीछे चल रहा था। कम्पनी काम पर अतिरिक्त चीनी कर्मचारियों को लगाना चाहती थी। कार्ति की सिफारिस पर इन कर्मचारियों को एक महीने में वीजा मुहैया हो गया।
जांच के दौरान सीबीआई को 50 लाख रुपये के लेनदेन का पता चला था. आरोप है कि यह वही पैसा था जो कि चीनी कर्मचारियों को वीजा दिलाने की एवज में गैरकानूनी तरीके से हासिल किया गया था।