पुलिस मुठभेड़ में औरंगाबाद के अतुल को लगी गोली, ग्रेटर नोएडा में साथियों संग मिलकर दिया था बड़ी वारदात में अंजाम
Atul of Aurangabad was shot in a police encounter, along with his associates, he had committed a major crime in Greater Noida.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में मंगलवार तड़के पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच चार मूर्ति के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बाइक सवार को जांच के लिए रूकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस को देखकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसकी घेराबंदी कर दी। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच में आरोपी की पहचान बुलन्दशहर जिले के औरंगाबाद क्षेत्र निवासी अतुल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने साथियों संग मिलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अपराधी प्रवृति का इंसान है र नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी अतुल अपने साथी प्रीत तथा अन्य के साथ फाइनेंस की गाडि़यों की रिकवरी का काम करता था। बीती 31 मार्च को वह अपने साथियों के संग मिलकर फाइनेंस की गाडियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे। तभी देर रात लगभग दो बजे इनका शराब पीने का मन हुआ। आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी अतुल अपने साथियों संग न्यू हैबतपुर स्थित शराब के ठेके पर शराब लेने के लिए पहुंचा। उसको पता था कि यहां रात को भी शराब मुहैया करा हो जाती है। इस लिए वह शराब के ठेके के दूसरे गेट पर पहुंचा। यह गेट एक आहते में खुलता है। यहां पर शराब के ठेके पर काम करने वाला सेल्समैन और अन्य स्टॉफ रहता है। दरवाजा खटखटाए जाने पर ठेके का सेल्समेन हरिओम निवासी अमरोहा वहां पहुंचा। बाइक सवार तीनों युवकों ने उससे शराब मांगी। रात में शराब नहीं देने की बात कहकर हरिओम ने शराब देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर सेल्समेन से इनकी कहासुनी और मारपीट हो गई। इसी दौरान एक आरोपी ने तमंचे से हरिओम को गोली मार दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अतुल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल प्रीत ने सेल्समेन को गोली मारी थी। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।