दादरी विधानसभा

जानलेवा हमला : युवक को बीच बचाव करना पड़ा भारी, दबंगों ने हथौड़े से किया हमला, हालत गंभीर

Deadly attack: The young man had to intervene heavily, the bullies attacked with a hammer, the condition was critical

Panchayat 24 : एक युवक को दो पक्षों के बीच बीच बचाव करना उस समय भारी पड़ गया जब कुछ दबंगों ने उस पर लाठी डंडों और हथौड़े से हमला कर दिया। जानलेवा हमले में पीडित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्‍था में पीडित को उपचार के लिए कासना स्थित काशीराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, घोड़ी बछैडा गांव में भूपेन्‍द्र सिंह परिवार सहित रहते हैं। उनके बेटे ललित और राजीव गांव में ही कोल्‍ड ड्रिंक और सील पैक पानी का गोदाम है। आसपास के गांवों में वह कोल्‍ड ड्रिंक और पानी की सप्‍लाई करते हैं। बीती 3 जून को राजीव अपने एक सहकर्मी के साथ पास के ही गांव मथुरापुर में सप्‍लाई लेकर गए थे। मथुरापुर गांव में गांव के ही संदीप, कपिल और हरीश एक अन्‍य युवक से मारपीट कर रहे थे। रास्‍ते से गुजर रहे राजीव ने देखा कि वह युवक उनके ही गांव का रहने वाला है और मथुरापुर में एक मेडिकल स्‍टोर पर नौकरी करता है। राजीव ने अपने सहकर्मी के साथ मिलकर बीच बचाव करा दिया। पीडित युवक वहां से अपने घर लौट गया।

कुछ देर बाद दिनेश, अभिषेक और राहुल सहित 7-8 युवक भी मौके पर पहुंच। इन्‍होंने राजीव पर गांव में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। राजीव बार बार यह कहता रहा है उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी। आरोपियों ने राजीव पर लाठी, डंडों, रॉड और हथौड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजीव के भाई ललित ने बताया कि राजीव के सिर और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं।

पीडि़त पक्ष का पुलिस पर आरोप

पीडि़त पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की कार्यशैली से प्रतीत होता है कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है।

क्‍या कहते है एसपी

इस संबंध में एसीपी नितिन कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button