उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले सलमान के खिलाफ मामला दर्ज
Case registered against Salman for threatening to blow up Chief Minister Yogi Adityanath
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते ब्रहस्पतिवार को देवेन्द्र तिवारी के आलमबाग स्थित घर के बाहर लावारिस अवस्था में एक बैग मिला था। बैग में एक पत्र मिला था। पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र तिवारी को किसी सलमान सिद्दीकी ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पत्र में देवेन्द्र तिवारी को धमकाते हुए लिखा गया था कि तुझे कितनी बार समझाया गया, लेकिन तुम फिर भी नहीं मान रहा है। तेरी जनहित याचिका के कारण मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा है कि योगी के कहने पर जनहित याचिका की वजह से हम लोगों के स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं। अब तू देख तेरा क्या हाल होता है। देवेन्द्र तिवारी को अगले 15 दिनों में अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्र में आरोपी ने लिखा है कि तुम लोगों ने जितना हमारे रहनूमा जनाब असदुद्दीन ओवेसी और मौलाना मदनी को रूलाया है उनके एक एक आंसू का बदला लेंगे। पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात सलमान सिद्दीकी नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिय गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी केमरों की मदद ले रही है।