ग्रेटर नोएडा जोन

गौमांस पकड़े जाने का मामला : पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह की सख्‍त कार्रवाई, दादरी कोतवाली प्रभारी निलंबित, एसीपी लाइ हाजिर

Beef seizure case: Strict action by Police Commissioner Laxmi Singh, Dadri police station in-charge suspended, ACP Lai present

Panchayat 24 : दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा पकड़े गए 185 टन गौमांस के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने डीजीपी कार्यालय के दिशा निर्देशों का उल्‍लंघन किए जाने एवं अनियमित्‍ता बरते जाने को लेकर दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्‍याय को निलंबित कर दिया है। इस क्रम में ग्रेटर नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते 9 नवंबर को दादरी कोतवाली पुलिस ने गौ रक्षक दल और कुछ हिन्‍दूवादी संगठनों की सूचना पर नेशनल हाईवे-91 के लुहारली टोल प्‍लाजा पर एक कंटेनर को पकड़ा था। तलाशी के दौरान कंटेनर में 32 टन मांस पकड़ा था। कंटेनर से मांस को दादरी के बिसाहड़ा रोड़ स्थित एसपजे कोल्‍ड स्‍टोर में रखने के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कोल्‍ड स्‍टोर ले गई। यहां कोल्‍ड स्‍टोर की तलाशी के दौरान 153 टन मांस भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने कोल्‍ड स्‍टोर और कंटेनर को सील कर दिया। कोल्‍ड स्‍टोर और कंटेनर से बरामद मांस का नमूना जांच के लिए मथुरा वेटेनरी लैब जांच के लिए भेज दिया। मथुरा लैब से आई रिपोर्ट में स्‍पष्‍ट हो गया कि पुलिस द्वारा कंटेनर और कोल्‍ड स्‍टोर से बरामद 185 टन मांस गौमांस ही है। इस मास की कीमत लगभग चार करोड़ रूपये आंकी गई थी। पुलिस ने रात में ही इस मांस को लगभग 15 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर नष्‍ट किया गया। जानकारों की माने तो इतना मांस प्राप्‍त करने के लिए लगभग दस हजार गायों का वधशाला में वध किया गया होगा।

पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

दादरी पुलिस ने मामले में मामले में कार्रवाई करते हुए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किय है। पुलिस ने कोल्‍ड स्‍टोर मालिक पूरन जोशी, निदेशक खुर्शिदुन नबी, मैनेजर अक्ष्‍य सक्‍सेना, ट्रक चालक शिवशंकर और परिचालक सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस मामले में अन्‍य आरोपियों की तलाश कर रही थी। बीते 24 नवंबर को पुलिस ने शोएब हकानी (टोरो प्राइमेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक) अविनाश कुमार टोरो प्राइमेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एडमिनिस्‍ट्रेशन हेड) और राकेश कुमार ( टोरो प्राइमरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ईआरपी हेड) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पश्चिम बंगाल से दादरी लाया जा रहा था गौमांस

पुलिस के अनुसार लुहारली टोल प्‍लाजा पर पकड़ा गया गौमांस और दादरी के बिसाहड़ा स्थित एसकेजे कोल्‍ड स्‍टोर में मिला गौमांस पश्चिम बंगाल से दादरी लाया गया था। यहां से दिल्‍ली एनसीआर तथा देश के दूसरे हिस्‍सों में इसको पहुंचाया जा रहा था। गौमांस को भैस का मांस का लेबल लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था।

एक्‍सप्रेस-वे पर लगातार जांच एवं जिले के सभी कोल्‍ड स्‍टोर की होगी जांच

दादरी प्रकरण के सामने आने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने सभी एक्‍सप्रेस-वे पर लगातार सघन जांच अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने आदेश दिया हे कि जिले के सभी कोल्‍ड स्‍टोरों की भी जांच की जाए। पुलिस कमिश्नर ने स्‍पट कहा कि किसी भी दशा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस में इस प्रकार के व्यापार ,अपराध ,परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button