नोएडा जोन

फर्जी आधार कार्ड और दस्‍तावेज बनाकर फर्जीवाड़ा करके 6.12 करोड़ में प्‍लाट का कर दिया बैनामा, तीन आरोपी गिरफ्तार

By making fake Aadhaar card and documents, the deed of the plot was done for 6.12 crores, three accused arrested.

Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड एवं दस्‍तावेज तैयार कर एक प्‍लॉट को बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इस प्‍लॉट को आरोपियों ने 6.12 करोड रूपये में बैनामा कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों शोएब निवासी मेरठ, संदीप गोयल निवासी मेरठ और शमसेर सिंह निवासी दिल्‍ली के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सेक्‍टर-49 नोएडा में अलग अलग स्‍थानों से गिरफ्तार किया है। एक अन्‍य आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया। मामला सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

सेक्‍टर-39 कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनकी सम्‍पत्ति को किसी व्‍यक्ति ने फर्जी दस्‍तावेज बनाकर एक कम्‍पनी को बेच दिया है। रिकार्ड में प्‍लॉट के मालिक के रूप में जिसका आधार कार्ड प्रयोग किया गया है वह कोई और है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पीडित की शिकायत सही पाई गई। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने वादी के पिता के नाम से राजस्व अभिलेखो में दर्ज प्लाट संख्या डी-155 सैक्टर 40 को बेचने के लिए वादी के पिता का फर्जी आधार कार्ड बना लिया। आरोपियों ने फर्जी जमीनी कागजात तैयार कराकर आरोपी शमशेर द्वारा वाई जानकी रमैया बनकर प्लाट का कम्पनी इमेन्स पावर प्राइवेट लिमिटेड को 6 करोड 12 लाख रूपये लेकर फर्जी बैनामा कर बेच देना। आरोपियों साथी राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान उर्फ रहिसुल हसन ने अपने बेटे शोएब के साइबर कैफे पर फर्जी आधार कार्ड और प्लाट के फर्जी कागजात तैयार कराकर अपने साथी शमशेर और संदीप गोयल आदि के साथ मिलकर धोखाधडी से बैनामा किया था। आरोपी राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान उर्फ रहिसुल हसन पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर है।

Related Articles

Back to top button