दादरी विधानसभा
कारोबारी पर हमला कर किया घायल, लूटे 50 हजार
50 thousand looted by attacking the businessman
कारोबारी पर हमला कर लूटे 50 हजार
Panchayat24.com : दादरी कस्बे में रंगदारी की रकम नहीं देने पर कारोबारी पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित को घायल कर 50 हजार रूपये लूट लिए। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है। हालांकि पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार नई आबादी मोहल्ला निवासी अकरम दूध क्रीम से घी निकालकर बेचता है। उसकी मोहल्ले में ही दुकान है। सोमवारशाम कार से वह घर लौट रहा था। तभी मोहल्ले के ही तीन युवकों ने उसको रोक लिया और रंगदारी की रकम मांगने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि पीडित से 50 हजार की नकदी और मोबाइल भी लूट लिया। इस संबंध में दादरी कोतवाली एसएचओ राकेश कुमार ने बतया कि मामला लूट का नहीं है। पड़ाेस में रहने वाले है। आपस में गाली गलौच और मारपीट का मामला है।