नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की भिड़त, यात्रियों में मची चीख पुकार
Bus and car collide on Noida-Greater Noida Expressway, screaming among passengers
Panchayat 24 : नोएडा जोन में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक बस और कार आपस में टकरा गए। हादसे में बस और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बस और कार में सवार यात्री बुरी तरह घबरा गए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को ग्रेन की मदद से सड़क से हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। मामला सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार कोतवली सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वेके पास पर बस स्विफ्ट कार से टकरा गई। यह हादसा देर रात लगभग 11-30 बजे जेपी फ्लाईओवर के पास हुआ। हादसे में बस और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस के अनुसार हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी लोग कुछ समय बाद अपने गंतव्य की ओर चले गए। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बिहार की ओर जा रही थी।