सालों पुराना सपना होगा सच : दो दिन बाद जेवर के असामान में उड़ान भरेंगे विमान, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे ट्रायल होगा शुरू
Years old dream will come true: After two days, planes will fly in the sky of Jewar, runway trial at Noida International Airport

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर का जेवर के आसामान पर विमानों की उड़ान का सालों पुराना सपना दो दिन बाद सच होने जा रहा है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे ट्रायल का काम शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन ट्रायल की रिपोर्ट पर नागर विमानन मानिदिेशालय की स्वीकृति के बाद 15 नवंबर को जेवर के आसमान पर विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने के बाद यहां आगामी एक महने तक विमानों के उड़ान भरने और रनवे पर उतरने का क्रम शुरू जारी रहेगा। आगमी 25 नवंबर को डीजीसी से फ्लाइट ट्रायल की अनुमति मिलने के बाद आगामी 30 नवंबर को पहली बार एयरपोर्ट पर विमान में यात्रियों को बैठाकर लैंडिंग कराई जाएगी।
बता दें कि एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिये 10 से 14 अक्तूबर तक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) की जांच की गई थी। एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित हो चुके हैं। यह कोहरे में विमान की हाईट और विजिबिलिटी की सूचना मुहैया कराते हैं। डीजीसीए ने यहां उपकरणों का निरीक्षण भी किया था। उड़ान के लिए जरूरी लाइसेंस का आवेदन और रनवे की टेस्टिंग 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं कॉमर्शियल उड़ान के लिए 90 दिन पहले सभी लाइसेंस ले लिए जाएंगे।
रनवे पर एक महीने तक चलेगा खाली विमानों का ट्रायल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर आगामी 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई एयरलाइंस के खाली विमान ट्रायल करेंगे। इन्हें यहां पर उतारा एवं उडाया जाएगा। आगामी 30 नंबर को तीन तरह के एयरक्राफट और विमान रनवे की ट्रायल टेंस्टिंग करेंगे। 30 नवंबर को ही विमानों में क्रू मेंबर से लेकर यात्री भी सवार रहेंगे।