दादरी नगरपालिका परिषद की बजट बैठक रही बेनतीजा, नाराज सभासदों ने किया किया बहिष्कार
Budget meeting of Dadri Municipal Council remained inconclusive, angry councilors boycotted it.

Panchayat 24 : दादरी नगरपालिका में चला आ रहा विवाद एक बार फिर उभरकर सामने आ गया। इसके चलते नगरपालिका परिषद में बुलाई गई बजट बैठक सम्पन्न नहीं हो सकी। सभासदों के नाराज चल रहे एक धड़े ने इस बैठक का बहिष्कार किया। इस गुट ने मांग की है कि पहले उनके साथ हुई समझौता बैठक में तय हुई बातों पर अमल किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो भविष्य में होने वाली बैठकों का भी बहिष्कार किया जाएगा। बता दें कि नाराज सभासदों के धड़े में वहीं 15 सभासद है जिन्होंने नगरपालिका परिषद से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दादरी नगरपालिका परिषद में नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित और सभासदों के बीच लगातार विवाद चला आ रहा है। सभासदों ने नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इनके द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता और कर्मचारियों पर सभासदों की अनदेखी का भी आरोप लगाया था। विरोध में सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे। इनमें कई सभासद भाजपा से जुड़े हुए थे। हालांकि सभासदों की मंशा पर भी कई सवाल उठे थे। विवाद बढ़ता देख भाजपा जिलाध्यक्ष और स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों की बैठक संपन्न हुई। बातचीत से समाधान का रास्ता निकाला गया। इसके बाद प्रतीत होने लगा था कि नगरपालिका में निकट भविष्य में सबकुछ ठीक ठाक चलेगा। बुधवार को नगरपालिका में आहुत की गई बजट बैठक का इन सभासदों ने बहिष्कार किया। सभासदों ने अपनी पूर्व की मांगों को फिर दोहराया है।
सभासद बजट बैठक से पूर्व सामान्य बैठक आहूत करने की मांग पर अड़े
नगरपालिका परिषद की बजट बैठक का विरोध करने वाले सभासादों का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष और स्थानीय विधायक के साथ हुई बैठक में कुछ बातें तय हुई थी। इन बातों पर सामान्य बैठक बुलाकर चर्चा की जानी थी। सभासदों के द्वारा सामान्य बैठक में कुछ जनसरोकार के मुद्दों को उठाना था। इस संबंध में नगरपालिका को पुन: अवगत कराया गया था। इसके बावजूद नगरपालिका ने बजट बैठक बुलाई। सभी नाराज 15 सभासद बजट बैठक से पूर्व सामान्य बैठक बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। सामान्य बैठक में निगरानी समिति तथा अन्य मुद्दो पर मिले आश्वासन पर अमल चाहते हैं।
बजट बैठक के रजिस्टर में सभासदों ने लिखा बहिष्कार
सभासदों ने बजट बैठक के विरोध में उपस्थिति रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर के स्थान पर बहिष्कार लिखा। वार्ड संख्या 16 के सभासद आदेश भाटी का कहना है कि नगरपालिका भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी और विधायक तेजपाल सिंह नागर के की मध्यस्थता में संपन्न हुई बैठक की अनदेखी कर बजट बैठक को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी सभासद नगरपालिका में निगरानी समिति के गठन और विकास कार्यों में पारदर्शिता चाहते हैं।
लोकसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद लटक जाएंगे विकास कार्य
इस संबंध में नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष गीता पंडित का कहना है कि सामान्य बैठक आहूत करने से नगरपालिका पीछे नहीं हट रही है। सामान्य बैठक बुलाकर जिलाध्यक्ष और विधायक की मध्यस्थता में हुई बैठक की बातों को भी ईमानदारी से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट बैठक का उद्देश्य नगरपालिका द्वारा आगामी एक साल के लिए खर्च होने वाले बजट पर चर्चा कर पास कराना था। कभी भी लोकसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने की संभावना है। यदि लोकसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी हो गई तो चुनाव संपन्न होने तक बजट पास नहीं हो सकेगा। ऐसे में नगर का विकास प्रभावित होगा।
क्या कहती है नगरपालिका अध्यक्ष ?
नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित ने कहा कि यदि सभासद पहले सामान्य बैठका आहूत कराना चाहते हैं तो नगरपालिका इसके लिए तैयार है। जल्द ही कोई तारीख तय करने के लिए सभासदों से कहा गया है। सभासदों ने कहा है कि फोन करके इस संबंध में सूचना दी जाएगी। मैं उनके फोन का इंतजार कर रही हूं। लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी फोन नही आया है। पता नहीं क्यों अब सभासदों को सामान्य बैठक के लिए तारीख तय करने में समय लग रहा है ? यदि वाकई में उन्हें नगर के विकास की चिंता है तो बातचीत करें। सामान्य बैठक के लिए समय तय करके अपने प्रस्ताव रखें।