
Panchayat 24 ( दिल्ली) : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या 1 के पास एक तेज धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था कि इसकी चपेट में आने से आसपास खड़ी कई गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई। आधा दर्जन कारों के पखच्चे उड़ गए। कई लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के अनुसार धमाके में घायल हुए 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोग घायल हैं। मृतकों के शवों को एनएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
खबर से जुड़ी वीडियो एवं अपडेड के लिए पंचायत 24 के ”एक्स” हैंडल को देखें :-
https://x.com/Panchayat24news/
धमाके की सूचना सूचना पाकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी तथा बम स्क्वॉड मोके पर पहुंच गए हैं। दमकल एवं राहत तथा बचावदल रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। एनआईए और एवं एनएसजी भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। धमाके की शुरूआत में आशंका व्यक्त की जा रही थी कि यह धमाका किसी कार में लगी सीएनजी सिलेंडर में हुआ है। लेकिन हादसे की तीव्रता को देखते हुए आतंकी हमले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली के साथ मुम्बई में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जांच एवं सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई है। धमाके वाले स्थान को पूरी तरह से खाली कराया जा चुका है। चांदनी चौक बाजार को बंद कराया गया है। लालकिले के आसपास की सड़कों को बंद करा दिया गया है। धमाके की तीव्रता को देखते हुए यह कोई साधारण धमका नहीं लग रहा है।
गौरतलब है कि यह धमाका उस समय हुआ है जब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में लगभग तीन हजार किलो विस्फोटक के रूप में अमोनिया नाइट्रेट पकड़ा गया है। हालांकि जांच से पूर्व यह कहना कि इन दोनों घटनाओं में कोई संबंध है, अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के लिए दोनों घटनाओं का एक साथ होना, मामले की गंभीरता को बढ़ा देता है।


