नोएडा जोन

बिहार, हरियाणा और पंजाब के लड़कों ने दिल्‍ली की जेल में बनाया गिरोह, कई राज्‍यों में दिया वारदातों को अंजाम, मुठभेड़ में गिरफ्तार

A gang of boys from Bihar, Haryana and PunBoys from Bihar, Haryana and Punjab formed a gang in Delhi jail, committed crimes in many states, arrested in an encounterjab was formed in Delhi jail, carried out crimes in many states, arrested in an encounter

Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने दिल्‍ली एनसीआर सहित कई राज्‍यों में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्‍यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना के पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए उसे करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार, हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार तीनों ही अपराधिक प्रवृति के हैं। इनके ऊपर 50 से अधिक अलग अलग मुकदमें दर्ज हैं। तीनों की मुलाकात दिल्‍ली की जेल में हुई थी। यहीं तीनों ने गिरोह बना लिया था। जेल से बाहर आकर इन्‍होंने बड़े पैमाने पर अपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के अनुसार पुलिस के पास सूचना था कि क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है। यह बंद मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी थी। कोतवाली क्षेत्र सेक्‍टर-24 के अन्‍तर्गत सेक्‍टर-35 के नाले के करीब एक कार में इस गिरोह के सदस्‍यों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने इन्‍हें घेर लिया।

आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे को भेदती हुई निकल गई। पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी की पहचान संजीव यादव निवासी बिहार के रूप में हुई है। यह गिरोह का सरगना है। वहीं, इसके दो अन्‍य साथी अमन बग्‍गा निवासी पंजाब और सर्वपाल निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।

आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने एक कार, एक एप्‍पल घड़ी और लगभग आधा किलो सोने के आभूषण सहित दो लाख की नकदी बरामद की है। इनके पास से पुलिस को अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

Related Articles

Back to top button