दादरी विधानसभा

रंगदारी : भाजपा नेता पर निर्माण कार्य की एवज में 10 लाख रूपये मांगने का आरोप, पीडित ने कहा हमे है जान का खतरा

Extortion: BJP leader accused of demanding Rs 10 lakh in lieu of construction work, the victim said that we are in danger of life

Panchayat 24 : जिले में एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी मांगने का अरोप एक भाजपा नेता पर लगा है। आरोप है कि पीडित पर निर्माण कार्य की एवज में 10 लाख रूपये देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीडित को लगातार धमकाया जा रहा है। पीडित का आरोप है कि रकम नहीं दिए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है। पीडित का कहना है कि आरोपी भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। वहीं मामले पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि थाने पर इस प्रकार का मामला आया है तो जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार नरेशचन्‍द ग्रेटर नोएडा के सेक्‍टर अल्‍फा-वन में परिवार सहित रहते हैं। उनका बताया कि कोट गांव में तीन साल पूर्व उन्‍होंने कुछ जमीन खरीदी थी। कानूनी प्रक्रिया का पालन करके जमीन का बैनामा और दखिल खारिज भी कराया गया था। वह इसी साल 17 अप्रैल को वह जेसीबी की मदद से जमीन को समतल करा रहे थे। तभी गांव का दबंग व्‍यक्ति अपने चार पांच साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया। उसने खुद को भाजपा नेता बताया और धमकी देते हुए कहा यदि इस जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य करना है तो इसके लिए 10 लाख रूपये देने होंगे। यदि यह रकम नहीं दी गई तो इस जमीन पर कोई भी नया निर्माण नहीं होगा, बल्कि जमीन की चार दीवारी भी गिरा कर जमीन पर कब्‍जा कर लिया जाएगा। पीडित ने कहा कि आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी।

बेटे की शादी की वजह से उस समय नहीं की शिकायत

पीडित का कहना है कि इस घटना के करीब ही उसके बेटे की शादी थी। पीडित का कहना है कि मैं परिवार और पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहींं दी और मौके से चुप चाप चला आया। पडित का कहना है कि आरोपी से उसे अपने परिवार और जान माल का खतरा है। पीडित का कहना है कि उन्‍होंने मामले की पूर्व में शिकायत अपर पुलिस आयुक्‍त भारती सिंह से की थी। उन्‍होंने मामले की जांच कराने तथा कार्रवाई का आश्‍वासन दिया था। पीडित का कहना है कि वह आज मामले में कार्रवाई तथा परिवार की सुरक्षा के लिए दादरी कोतवाली पहुंचे थे।

आरोपी वसूल चुका है 5 लाख की रंगदारी

पीडित ने बताया कि साल 2020 में जमीन का बैनामा और दाखिल खारिज कराने के बाद वह जमीन की चारदीवारी करा रहा था। तभी आरोपी पहली बार अपने 5-6 साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने निर्माण कार्य को रूकवा दिया। आरोपी ने निर्माण कार्य की एवज में 5 लाख रूपयों की मांग की। पीडित का कहना है कि आरोपी उससे रकम वसूलने के लिए उसके घर भी पहुंच गया था। डर और अपने परिवार की भलाई समझकर मैंने आरोपी को 5 लाख रूपये दे दिए थे।

क्‍या कहते हैं डीसीपी ग्रेटर नोएडा

इस संबंध में डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। हो सकता है पीडित ने थाने पर अपनी शिकायत दी है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में पीडित पक्ष के आरोप सही पाए जाते हैं तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button