नोएडा जोन

नोएडा में हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत, इस जगह है मृतक का संबंध ?

Panchayat 24 : नोएडा जोन के अन्‍तर्गत हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्‍यकित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हो उपचार के लिए अस्‍पताल ले जाने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला सेक्‍टर फेज-वन कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार फेज-वन कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत सेक्‍टर 8 स्थित जेपी आउटलेट कट के पास नर्सरी के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दस्‍तावेजों की मदद से उसके पास मिले दस्‍तावेजों की मदद से शव की मृतक की पहचान की। मृतक की पहचान उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिला निवासी सर्वेश सिंह (48) के रूप में हुई है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्‍थानीय बिल्डिंग एवं प्रतिष्‍ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और आईटीएमएस कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button