ग्रेटर नोएडा जोन

बाइक सवार देवर भाभी को कंटेनर ने कुचला, महिला की मौत, देवर की बाल बाल बची जान

Bike rider brother-in-law was crushed by the container, the woman died, the brother-in-law narrowly survived

Panchayat 24 : तिलपता गांव में सोमवार सुबह बाइक सवार देवर भाभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कंटेनर ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देवर की जान बाल बाल बच गई। उसे मामूली चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के लिए उसे करीब के अस्‍पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने कंटेनर को चालक सहित कब्‍जे में ले लिया है। घटना से गुस्‍साए ग्रामीणों ने काफी देर तक सड़क पर जाम लगा दिया। इससे दादरी सूरजपुर मार्ग पर वाहनों की काफी लम्‍बी लाइन लग गई। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार जारचा थाना क्षेत्र के रानौली (नरौली) उर्फ लतीफपुर गांव में राजेन्‍द्र सिंह परिवार सहित रहते हैं। वह ई-रिक्‍शा चलाते हैं। परिवार में चार बच्‍चे हैं। उनकी पत्‍नी उर्मिला (45) ग्रेटर नोएडा स्थित पैरामाउंट हाउसिंग सोसायटी में घरेलू सहायिका का काम करती थी। सोमवार सुबह वह अपने देवर टीटू के साथ बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा के लिए घर से निकली थी। रास्‍ते में तिलपता गांव में कंटेनर ने बाइक को साइड मार दी। बाइक सवार उर्मिला कंटेनर के टायर के सामने गिर गई जबकि टीटू दूसरी और गिर गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता कंटेनर ने उर्मिला को कुचल दिया। घटना से गुस्‍साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव को सड़क से नहीं उठने दिया। पुलिस को भी ग्रामीणें के गुस्‍से का सामना करना पड़ा। सूचना पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

पीडित पक्ष को आर्थिक आर्थिक मदद के आश्‍वासन के बाद माने लोग

ग्रामीण तथा पीडित पक्ष के लोग पीडित परिवार की आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पीडित परिजनों को प्रशासन से हर संभव आर्थिक मदद का आश्‍वासन दिया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्‍सा शांत हुआ और परिजनों ने शव को उठाने के लिए सहमति दी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button