बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली पर दो दिन के अवकाश की घोषणा की, लेकिन लगा दी यह शर्त, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Big news: Uttar Pradesh government announced two days holiday on Diwali, but imposed this condition, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली पर लोगों को बड़ा उपहार दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपवली के मौके पर दो दिन के अवकाश की घोषण की है। सरकार ने इसके संबंध में एक शासनादेश भी जारी कर दिया है। ऐसे में दीपावली के मौके पर अब दो दिनों तक सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि सरकार ने एक एक अवकाश को दूसरे अवकाश के साथ समायोजित कर दिया है। ऐसे में दीपावली के मौके पर एक अवकाश सशर्त है। फिलहाल लोगों को दीपावली के मौके पर सरकार की इस घोषणा के बाद काफी खुशी मिली है। ऐसे में त्यौहार की खुशी का आनन्द दो गुना हो गया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, इस बार दीपावली दो दिनों में बंट रही है। दीपावली का योग 31 अक्टूबर दोपहर बाद से शुरू होकर 1 नवंबर दोपहर बाद तक बन रहा है। ऐसे में दो दिनों में दीपावली का प्रवेश माना जा रहा है। विद्वान भी दोनों दिनों की दीपावली को ग्रह एवं नक्षत्रों के आधार पर मान्यता दे रहे हैं। ऐसे में सरकार ने 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को दीपावली के मौके पर अवकाश की घोषणा की है। यह पहला मौका होगा जब प्रदेश में दीपावली के मौके पर दो दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया जा रहा गया है।
हालांकि सरकारन एक दिन के अतिरिक्त अवकाश को आगामी 9 नवंबर को पड़ने वाले सेकेण्ड सटरडे अर्थात दूसरे शनिवार को पड़ने वाले अवकाश के स्थान पर समायोजित कर दिया है। सरकार के आदेश के अनुसार आगामी 9 नवंलयाबर को पड़ने वाले दूसरे शनिवार को अवकाश नहीं होगा। सामान्य दिनों की तरह सरकारी कार्यालयों एवं विभागों में कामकाज होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की तरह उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी दीपावली के अवसर पर दो दिनों के अवकाश की घोषणा की है।
सरकारी कर्मचारियों में खुशी
सरकार के इस निर्णय के बाद ऐसे सरकारी कर्मचारियों में काफी खुशी का माहौल है जो दूसरे जिलों अथवा दूर दराज से आकर अन्य जिलों में नौकरी कर रहे हैं। वह परिवार सहित दीपावली के मौके पर अपने पैतृक स्थान पर परिजनों के साथ दीपावली मनाने के लिए जाते हैं। इसके बाद उन्हें अगले दिन समय पर कार्यालय में उपस्थित होने की चिंता होती है। ऐसे अधिकारी अपने परिजनों के साथ अतिरिक्त दिन तक दीपावली का आनंद ले सकेंगे।