राजनीति

बड़ी खबर : बसपा से यह बड़ा चेहरा होगा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा प्रत्‍याशी, बड़े आन्‍दोलनों से रहा है संबंध

Big news: This big face from BSP will be Gautam Buddha Nagar Lok Sabha candidate, has connections with big movements.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। दिल्‍ली एनसीआर की इस हॉट सीट पर पार्टी एक ऐसे चेहरे को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है जिसका आन्‍दोलनों से लंबा नाता रहा है। सूत्रों की माने तो दो दिन में पार्टी उनके नाम की घोषणा कर सकती है। इस संभावित दावेदार ने भी चुनावी रणनीति बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इस संभावित उम्‍मीदवार द्वारा कल ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन करके चुनावी तैयारी का बिगुल फूंकने की तैयारी है।

कौन होगा गौतम बुद्ध नगर से बसपा का उम्‍मीदवार ?

सूत्रों की माने तो बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से भारतीय किसान यूनियन (अम्‍बावता) गुट के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ऋषिपाल सिंह अम्‍बावता को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत मूलरूप से दिल्‍ली के जौनापुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी पृष्‍ठभूमि किसान परिवार से रही है। उनका सार्वजनिक जीवन किसान आन्‍दोलनों से जुड़ा रहा है। साल1996 से उन्‍होंने भारतीय किसान यूनियन के तत्‍कालीन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौधरी महेन्‍द्र सिंह टिकैत के साथ मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ी थी। वह भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्‍यक्ष और युवा इकाई के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे हैं। जानकारों की माने तो ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत को एक समय चाैैधरी महेन्‍द्र सिंह टिकैत का राजनीतिक उत्‍तराधिकारी माना जाता था। इसी बीच राकेश टिकैत का भारतीय किसान यूनियन में हस्‍तक्षेप बढ़ने लगा। राकेश टिकैत और ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत के बीच भारतीय किसान यूनियन के नीतिगत फैसलों और आन्‍दोलन के तरीकों को लेकर मतभेद उभरे। इसके बाद ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत ने भारतीय किसान यूनियन (अम्‍बावता) के नाम से नया संगठन बना लिया। ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत ने भी बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं कि बहुजन समाज पार्टी ने उन्‍हें दावेदार बनाया है। एक दो दिनों में इसकी अधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी।

मायावती के गृह जनपद में बसपा का सम्‍मान लौटाने की रहेगी चुनौती

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती का गृह जनपद है। इस जिले के अस्तित्‍व में आने का श्रेय भी मायावती को ही जाता है। इस जिले में एक दशक डेढ़ दशक पूर्व मायावती के नाम पर बसपा का सिक्‍का चलता था। एक समय जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटें दादरी और जेवर बसपा के हाथ में थी। वहीं, साल 2009 में बसपा उम्‍मीदवार सुरेन्‍द्र सिंह नागर ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद से देश और प्रदेश की राजनीति में जैसे जैसे मायावती का जादू लोगों के सिर से उतरने लगा, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी बसपा का प्रदर्शन लगातार रसातल में चला गया। वर्तमान में जिले गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की सभी पांचों विधानसभाएं नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्‍द्रबाद और खुर्जा भाजपा के कब्‍जे में हैं। वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के डॉ महेश शर्मा सांसद हैं। ऐसे में अपने गृह जनपद में मायावती के पुराने दिनों की वापसी मायावती के लिए एक चुनौती है। गौतम बुद्ध नगर में बसपा का खराब प्रदर्शन देश और प्रदेश की राजनीति में मायावती के लिए एक नकारात्‍मक संदेश देता है। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती चाहती है कि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बसपा से ऐसे व्‍यक्ति को टिकट दिया जाए जो यहां दमदार उपस्थिति दर्ज करा सके। पार्टी के लिए जीत की राह तलाश सके। बसपा ने इसके लिल ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत पर दांव लगाने का फैसला लगभग कर लिया है। सूत्रों की माने तो दो दिनों में पार्टी नाम की घोषणा कर सकती है।

कल करेंगे ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत बैठक

ऋषिपाल सिंह अम्‍बावता ने बताया कि वह कल ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव के पास स्थित बाबा फार्म हाऊस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में  उनके समर्थकों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बसपा के पदाधिकारी सहित किसान संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। सभी लोगों से विचार विमर्श कर चुनाव की रणनीति पर विचार किया जाएगा। ऋषिपाल सिंह अम्‍बावता ने बताया कि इस संबंध में राकेश टिकैत से भी उनकी बातचीत हुई है। उन्‍होंने पूर्ण समर्थन एवं सहयोग की बात कही है। कई अन्‍य सामाजिक संगठन में चुनाव में उनके साथ हैं। इस कार्यक्रम को चुनाव पूर्व ऋषिपाल सिंह अम्‍बावत का शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button