सेंट्रल नोएडा जोन

बड़ी खबर : कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी ने ब्‍लेड से अनपी गर्दन पर किया प्रहार, गंभीर हालत में अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

Big news: The accused, who appeared in the court, attacked Anpi's neck with a blade, admitted to the hospital in critical condition.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित जिला न्‍यायालय से बड़ी खबर आ रही है। कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक आरोपी ने खुद अपनी गर्दन पर ब्‍लेड से हमला कर लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला न्‍यायायल में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल अवस्‍था में उपचार के लिए उसे करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जारचा कोतवाली प्रभारी क अनुसार कोतवाली क्षेत्र के प्‍यावली जैतवारपुर गांव निवासी शिवम कुमार पर दहेज हत्‍या का मामला दर्ज है । इस मामले में वह जेल गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। शुक्रवार को सूरजपुर स्थित जिला कोर्ट में एडीजे फास्‍ट ट्रेक कोर्ट प्रथम में मामले की सुनवाई थी। मामले में वादी पक्ष की गवाही होनी थी। आरोपी शिवम भी कोर्ट पहुंचा था। इसी दौरान शिवम ने अपने साथ छिपाकर लाए ब्‍लेड से अपनी ही गर्दन पर प्रहार कर खुद को घायल कर दिया। यह दृश्‍य देखक कोर्ट रूम में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरोपी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी की हालत खतरे से बाहर है।

Related Articles

Back to top button