दादरी विधानसभा

बड़ी खबर : जल्‍द शुरू होगा तीन अहम सड़कों का नवीनीकरण और चौड़ीकरण, बदल जाएगी दादरी क्षेत्र की सूरत

Big news: Renovation and widening of three important roads will start soon, the face of Dadri area will change

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के लोगों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। क्षेत्र की तीन अहम सड़कों की दिशा और दशा बहुत जल्‍द बदलने वाली है। इन सड़कों का चौड़ीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया जल्‍द शुरू हो जाएगी। इन सड़कों का कायाकल्‍प होने के बाद दादरी इन सड़कों के आसपास के गांवों की सूरत बदल जाएगी। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के अनुसार इन सड़कों से संबंधित चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य जल्‍द शुरू हो जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी तहसील के साठा चौरासी वाली बेल्‍ट के गांवों को आपस में जोड़ने के लिए दादरी-जारचा मार्ग प्रमुख मार्ग है। यह मार्ग दादरी से शुरू होकर वाया बिसाहड़ा, प्‍यावली, एनटीपीसी, ऊंचा अमीरपुर, खंगौड़ा होते हुए जारचा तक पहंचता है। इस मार्ग का दूसरा हिस्‍सा जारचा से शुरू होकर वाया घानोबास-उपरालसी, खटाना, शाहपुर होते हुए दादरी पहुंचता है। यह मार्ग एक पेरीफेरल के रूप में लगभग दो दर्जन गांवों के लाखों लोगों को आपस में जोड़ता है। शुरूआत से यह पूरा पेरीफेरल सिंगल लेन था। समय के साथ इन मार्ग पर वाहनों का दबाव और गांवों का जनसंख्‍या घनत्‍व लगातार बढ़ा। इसके बावजूद यह सड़क सिंगल लेन ही रही। साथ ही समय के साथ मरम्‍मत और निर्माण के अभाव में यह सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त भी हो गया। हाल ही में स्‍थानीय विधायक के प्रयासों से इस पेरीफेरल के एक हिस्‍से अर्थात दादरी-जारचा मार्ग वाया घानोबास-उपरालसी, खटाना, शाहपुर का नवीनीकरण और चौड़ीकरण हुआ है। लेकिन दादरी वाया बिसाहड़ा, प्‍यावली, एनटीपीसी, ऊंचा अमीरपुर और खंगौड़ा की स्थिति बेहत खराब है।

अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्‍तव ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर 13 किमी लंबे दादरी-जारचा मार्ग वाया बिसाहड़ा, प्‍यावली, एनटीपीसी, ऊंचा अमीरपुर, खंगौड़ा मार्ग के नवीनीकरण, चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण से संबंधित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति की जानकारी दी है। इस मार्ग के नवीनीकरण, चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण पर कुल 19 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। प्रथम चरण के लिए 9 करोड़ 51 लाख रूपये आवंटित किए जाने की अनुमति दी गई है।

स्‍थानीय विधायक के अनुसार दादरी क्षेत्र के ही दो अन्‍य सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौदर्यकरण की भी अनुमति मिल गई है। इनमें छपरौला-एनटीपीसी वाया दुजाना, आकिलपुर और दादरी-गैसुपुर वाया जारचा कलौंदा सड़क मार्ग का भी चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा। बता दें कि इस सड़क मार्ग के बनने से गौतम बुद्ध नगर का दादरी क्षेत्र की बुलंदशहर के गुलावठी-सिकन्‍द्रबाद क्षेत्र तक पहुंच आसान हो जाएगी। वर्तमान में इस सड़क मार्ग की हालत जारचा से आगे बहुत ही खस्‍ता है।

Related Articles

Back to top button