नोएडा प्राधिकरण

न्‍यू नोएडा से जुडी बड़ी खबर : ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे के करीब बनेगा अस्‍थाई कार्यालय, अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण कार्य पर लगी रोक

Big news related to New Noida: Temporary office will be built near Eastern Peripheral Expressway, construction work banned in notified area

Panchayat 24 : न्‍यू नोएडा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। न्‍यू नोएडा को बसाने के लिए नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक न्‍यू नोएडा मास्‍टर प्‍लान 2041 को शासन से मंजूरी मिलने के बाद हो रही है। बैठक में न्‍यू नोएडा अर्थात दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) के लिए जमीन अधिग्रहण, विकास की रूप रेखा और न्‍यू नोएडा के कार्यालय के बारे में विचार किया गया। बैठक में  तय किया गया कि न्‍यू नोएडा के लिए ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे के आसपास एक अस्‍थाई कार्यालय खोला जाएगा। इसमें शुरूआत में भूलेख एवं सिविल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठेंगे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध और बुलन्‍दशहर के 80 गांवों की जमीन पर सरकार दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र बसाने जा रहा है। शासन ने दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) को साल 2017 में 29 अगस्‍त को अधिसूचित किया गया था। डीएनजीआईआर मास्‍टर प्‍लान को इसी साल 18 अक्‍टूबर को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। इन नए औद्योगिक क्षेत्र को न्‍यू नोएडा नाम दिया गया है। नोएडा औद्योगिगक वकास प्राधिकरण ने 26 अक्‍टूबर को हुई बोर्ड बैठक में न्‍यू नोएडा के मास्‍टर प्‍लान 2041 को केबिनेट से मंजूरी की जानकारी दी थी। बैठक में जल्‍द ही न्‍यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए निर्देश दिए गए थे। न्‍यू नोएडा के लिए सरकार किसानों से आपीस समझौते के आधार पर जमीन लेगी।

अवैध निर्माण पर रोक के लिए क्षेत्र की सेटेलाइट एवं एरियल तस्‍वीरें एकत्रित की जा रही हैं

सोमवार को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हुई इससे संबंधित अहम बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एल ने बताया कि न्‍यू नोएडा को कैबिनेट से स्‍वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र में जमीन की खरीद फरोख्‍त तेज हो गई है। तेजी से निर्माण किया जा रहा है। वास्‍तविक स्थिति का पता लगाने के लिए सेटेलाइट एवं एरियल तस्‍वीरें प्राप्‍त की जा रही है। इससे पता लगाया जा सकेगा कि कौन से निर्माण पहले हो चुका है और कौन सा निर्माण बाद में हो रहा है।

नोएडा प्राधिकरण की अनुमति के बिना हुआ निर्माण कार्या होगा अवैध 

डॉ लोकेश एल ने बताया कि इस क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व नोएडा प्राधिकरण की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना नोएडा प्राधिकरणक अनुमति के हुआ हर निर्माण कार्य अवैध होगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ शुरू कर दिया गया है।  इसके लिए अधिसूचित क्षेत्र के गांवों से न्‍यू नोएडा संचालक मंडल संवाद करेगा। यदि कोई निर्माण नोएडा प्राधिकरण की स्‍वीकृति के बिा किया जाता है तो ऐसे निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी।

चार चरणों में होगा न्‍यू नोएडा क्षेत्र का विकास

बैठक के बाद डॉ लोकेश एल ने  बताया कि न्‍यू नोएडा मास्‍टर प्‍लान 2041 का विकास चार चरणों में होगा। पहले चरण में सिकन्‍द्राबाद के चोला से लेकर ग्रेटर नोएडा के बीच के क्षेत्र का विकास होगा। पहले चरण में साल 2027 तक 3165 हैक्‍टैयर भूमि का विकास किया जाएगा। दूसरे चरण में साल 2031 तक 3798 हेक्‍टेयर भूमि को विकास में शामिल किया जाएगा। तीसरे चरण में 5908 हेक्‍टेयर भूमि को साल 2037 तक इस विकास में शामिल किया जाएगा। वहीं चौथे चरण में साल 2041 तक 8230 हैक्‍टेयर भूमि का विकास किया जाएगा।

दूर होगी अधिकारी एवं कर्मचारियों की कमी

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण पूर्व से ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में न्‍यू नोएडा के विकास की जिम्‍मेवारी उठाने की स्थिति में नोएडा प्राधिकरण कतई नहीं थी। यही कारण है कि इसके लिए न्‍य नोएडा नाम से अलग प्राधिकरण का गठन किया गया है। हालांकि न्‍यू नोएडा के विकास के शुरूआती चरण की जिम्‍मेवारी नोएडा प्राधिकरण के कंधों पर ही होगी। नोएडा प्राधिकरण ने बोर्ड और शासन को अधिकारियों एवं कर्मारियों की कमी के बारे में बता दिया गया है। इस कार्य के लिए अतिरिक्‍त स्‍टॉफ की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button