अंसल मॉल में चल रहा था अवैध हुक्काबार, पुलिस की छापेमारी में संचालक, हुक्का पीते हुए 25 युवक और युवतियां मिले, मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार
Illegal hookah bar was going on in Ansal Mall, operator in police raid, 25 youths and women found smoking hookah, three arrested including manager
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित अंसल मॉल में हुसिफर बार एंड कैफे में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को मौके पर 25 युवक और युवतियां हुक्का पीते हुए मिले। मौके पर काफी मात्रा में तम्बाकू और शराब और बीयर की बोतले भी मिली। पुलिस ने हुक्काबार संचालक और मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद युवक और युवतियों को हिदायद देकर छोड़ दिया गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार पिछले कुछ समय से परी चौक के करीब स्थित अंसल मॉल में अवैध रूप से हुक्काबार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। सोमवार को पुलिस ने सूचना पर मॉल में स्थित लुसिफर बार एंड कैफे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को मौके पर बड़ी संख्या में हुक्का पी रहे युवक और युवतियां मिले। मौके पर पुलिस को हुक्का, तम्बाकू, मसाला, कोयला और बीयर की बोतलें भी बरामद हुई। पुलिस ने हुक्काबार संचालक निशांत भड़ाना निवासी दनकौर और मैनेजर जितेन्द्र यादव निवासी इटावा सहित एक अन्य कर्मचारी तुषार शर्मा निवासी तुगलपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों को समझाबुझाकर तथा हिदायत देकर छोड़ दिया।