बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरूग्राम के लोगों को नहीं करना होगा ट्रेफिक जाम का सामना, डीएनडी से जेवर एयरपोर्ट तक बनेगी एलीवेटिड रोड़
Big news: People of Delhi, Ghaziabad, Faridabad and Gurugram will not have to face traffic jam to reach Jewar airport, elevated road will be built from DND to Jewar airport
Panchayat 24 : केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पहुंचने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सभी यातायात के संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। चाहे इसके लिए बेहतर क्वालिटी की सड़के हो, मैट्रो हो, रेल हो या फिर पोड टैक्सी की व्यवस्था हो। सभी से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में अब जेवर एयरपोर्ट को नोएडा के डीएनडी से जोड़ने के लिए एलीवेटिड रोड़ का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एलीवेटिड रोड़ के निर्माण के सुझाव को उत्तर प्रदेश सरकार के सुझाव पर एनसीआर बोर्ड के मास्टर प्लानिंग ड्राफ्ट 2041 में शामिल कर लिया गाय है। जल्द ही इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) होगी। इस एलीवेटिड रोड़ के निर्माण के बाद दिल्ली सहित एनसीआर के महत्वपूर्ण जिलों फरीदाबाद, गुरूग्राम तथा नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के यात्रियों की जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जाएगी। यात्री बिना जाम के झंझट में फंसे ही जेवर एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने अपने ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 में निर्णय लिया कि दिल्ली की बाहरी रिंग रोड के बाहर एलिवेटिड रिंग रोड (ईओआरआर) बनाई जाएगी। इसे चिल्ला बॉर्डर से महामाया स्टेडियम एवं गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन की एलिवेटिड रोड से जोड़ा जाएगा। इस एलीवेटिड रोड़ के निर्माण के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और एनएच-24 पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी जेवर एयरपोर्ट तक की दूर घट जाएगी। लोगों के समय में भी बचत होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएनडी के पास से शुरू होने वाला यह एलिवेटिड रोड को जेवर तक जाएगा। दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से लोग ओआरआर से होते हुए इस एलिवेटिड रोड पर पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के लोगों के लिए भी यह एलीवेटिड रोड काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। दिल्ली के बाहर एलिवेटिड रोड से शुरू होकर यह जेवर तक जाएगी। जेवर में सर्कुलर रीजनल एक्सप्रेस वे (सीआरई) दो को भी जोड़ा जाएगा जिसके बाद जाम की समस्या का बहुत हद तक निदान हो जाएगा।