ग्रेटर नोएडा जोन

भ्रष्‍टाचार पर सीधा प्रहार : ग्रेटर नोएडा के सीईओ ने कहा, ‘ कर्मचारी करे परेशान तो कॉल से करें शिकायत’, शिकायत के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर किए जारी

Direct attack on corruption: CEO of Greater Noida said, 'If employees are upset, then complain by call', issued email id and mobile number for complaint

Panchayat 24 : जिले में मौजूद औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने मनमाने रवैये के लिए, विशेषकर कर्मचारी तथा अधिकारी, बहुत बदनाम रहे हैं। आए दिन आम लोगों के द्वारा भ्रष्‍टाचार तथा काम में लेटलतीफी जैसी खबरें सुनने में आती रही है। लेकिन निजाम बदलते ही प्राधिकरण की कार्यशैली में भी बदलाव दिखाई देने लगा है। प्राधिकरण के सीईओ तथा मेरठ मण्‍डलायुक्‍त सुरेन्‍द्र सिंह ने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को जवाबदेही, पारदर्शीतथा भ्रष्‍टाचारमुक्‍त बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया हे।

सर्तकता सेल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

सीईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है यदि प्राधिकरण का कोई भी व्‍यक्ति, कर्मचारी अथवा अधिकारी किसी भी तरह की गड़बड़ी करता है। काम को बेवजह से लटकाता है अथवा पैसों की मांग करता है तो कॉल कर सीधे शिकायत सर्तकता सेल पर दर्ज कराए। इसके लिए सीईओ के द्वरा बाकायदा विजिलेंस अधिकारी के ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर भी जारी किए गए है। विजिलेंस टीम को और अलर्ट पर रहने और सूचना मिलते ही जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्राधिकरण कार्यालय को फेसलेस बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में प्राधिकरण चाहता है कि तकनीकी के दौर में आवंटी अथवा किसान भी इसका लाभ उठाए और प्राधिकरण के चक्‍कर न लगाए। ऐसे में अपनी समस्‍या और शिकायत सीधे ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर से सर्तकता सेल पर दर्ज कराए।

यदि शिकायत हो तो इनसे करें सम्‍पर्क, यहां है सतर्कता सेल के अधिकारियों के ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर 

सीईओ सुरेन्‍द्र सिंंह ने एसीईओ अमनदीप डुली को इससतर्कता सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी बनाया हैं। उनके साथ ही तीन और अधिकारियों को बतौर सतर्कता सेल में बतौर विजिलेंस अधिकारी तैनात किया गया है। मुख्य सतर्कता अधिकारी का अमनदीप डुली का  ईमेल आईडी cvo@gnida.in और मोबाइल नंबर-7755867799 है। इनके अतिरिक्‍त वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार जौहरी, उप विधि अधिकारी रश्मि सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह को सतर्कता अधिकारी बनाया गया है। अनिल जौहरी का ईमेल आईडी smtech@gnida.in और मोबाइल नंबर 8076226584 है। रश्मि सिंह का ईमेल आईडी rashmialo@gnida.in और मोबाइल नंबर 9650666771 है और गुरविंदर सिंह का ईमेल आईडी gurvindersingh@gnida.in व मोबाइल नंबर 9205691117 है।

शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीईओ

सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी चाहे वह, स्थायी, अस्थायी, प्लेसमेंट या फिर आउटसोर्सिंग हो। किसी भी आवंटी, किसान या फिर नागरिक को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गोपनीय शिकायत भी की जा सकेगी : अमनदीप डुली

प्राधिकरण के एसीईओ व मुख्य सतर्कता अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि कोई भी नागरिक प्राधिकरणकर्मियों से जुड़ी कोई शिकायत गोपनीय तरीके से करना चाहता है तो प्राधिकरण के कार्यदिवस में दोपहर 12 से दो बजे के बीच डिस्पैच सेंटर पर सील बंद लिफाफे में लिखित शिकायत कर सकता है। उसकी शिकायत पर तत्काल अमल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button