उत्तर प्रदेश

यूपी से बड़ी खबर : बदायूं में दो बच्‍चों की धारदार हथियार से हत्‍या, आक्रोशित भीड़ ने किया बवाल, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी ढेर

Big news from UP: Two children murdered with sharp weapons in Badaun, angry crowd created ruckus, accused killed in police encounter.

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के बदायूं से बड़ी खबर आ रही है। एक आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के 11 साल और 6 साल के दो बेटों की उस्‍तरे से निर्मम हत्‍या कर दी है। वहीं, तीसरा बेटा घायल है। घटना को मुख्‍य आरोपी ने पीडित परिवार के घर में घुसकर अंजाम दिया है। घटना के बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ एवं आगजनी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की। वहीं, एक पुलिस एनकाउंटर में मुख्‍य आरोपी की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्‍या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भारी पुलिस बल एवं पैरामिलटरी फोर्स शहर में तैनात कर दी गई है। पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। यह घटना पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई है। शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

रिपोर्ट के अनुसार बदायूं बाबा कॉलोनी में मंडी समिति पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर विनोद  अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्‍नी संगीता और तीन बेटे थे। विनोद ठेकेदारी करते हैं। वहीं, संगीता घर पर ही ब्‍यूटी पार्लर चलाती है। उनके मकान के सामने ही सखानू कस्‍बा निवासी साजिद सैलून चलाता था। साजिद चार बजे ही सैलून को बंद करके चले गए थे। पड़ोस में ही सैलून होने के कारण विनोद का परिवार साको जानता था। शाम लगभग 8 बजे साजिद विनोद के घर पहुंचा। किसी काम से विनोद घर से बाहर गए हुए थे। संगीता ने जावेद से घर आने का कारण पूछा तो वह चुप रहा। संगीता चाय बनाने की बात कहकर रसोई में चली गई। इसी बीच मौका पाकर जावेद ऊपर छत पर चला गया। वहां आयुष (11) और अहान (6) खेल रहे थे। साजिद ने उस्‍तरे से दोनों मासूमों की गर्दन और पेट पर कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भाईयों की चीखने की आवाज सुनकर पीयूष भी छत पर पहुंचा। आरोपी ने उसकी भी हत्‍या करने की कोशिश की और उसके ऊपर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह पीयूष जान बचाकर वहां से बच निकला। बेटे की चीखते हुए छत से नीचे आता देख संगीता भी घर से बाहर आ गई। उसने मदद के लिए शोर मचा। शोर सुनकर आसपास के लाग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने विनोद के घर का दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्‍जे में ले लिया और पास की मंडी चौकी ले गई। दो बच्‍चों की खबर तेजी से फैल गई। भीड़ ने एकत्रित होकर आसपास मौजूद खोखों को तोड़कर आग लगा दी। भीड़ आरोपी को आग के हवाले करना चाहती थी। रिपोर्ट के अनुसार भीड़ एक धार्मिक स्‍थल के करीब पहुंच गई थी। हालात बेकाबू होता देख अतिरिक्‍त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ा जिसके बाद भीड़ ने दूसरे स्‍थान पर सड़क जाम कर दी। हालात देखते हुए डीएम और एसएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस, पीएसी और पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात करनी पड़ी।

वहीं,बदायूं के डीएम मनोज कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी कि बाबा कॉलोनी में एक व्‍यक्ति ने एक घर में घुसकर दो बच्‍चों की हत्‍या कर दी गई है। इस घटना को लेकर स्‍थानीय लोग आक्रोशित हो गए थे। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया है। लोगों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्‍वासन दिया गया है। अभी दोहरे हत्‍याकांड़ के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कार्रवाई में आरोपी साजिद की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है। बरेली के आईजी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पुलिस टीम पर भी हमला करने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी की मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button