उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर : समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने छोड़ी पार्टी, बताई बड़ी वजह, जानिए किस पार्टी में हुए शामिल ?

Lok Sabha elections: Big leader of Samajwadi Party left the party, accused Akhilesh Yadav of breaking his promise

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता ने पार्टी से त्‍याग पत्र दे दिया है। समाजवादी पार्टी ने उन्‍हें पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के पद पर नियुक्‍त किया था। वह  टीवी डिबेट तथा सार्वजनिक स्‍थानों पर पार्टी का मजबूती से पक्ष रखते रहे थे। उन्‍होंने पार्टी से त्‍याग पत्र की प्रमुख वजह समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की वायदा खिलाफी को बताया है। त्‍याग पत्र देने के बाद उन्‍होंने राष्‍ट्रीय लोकदल को अपना नया ठिकाना बना लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनतिक दलों के बीच पाला बदलने का दौर तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता महेश आर्य का भी नाम शामिल हो गया है। मूलरूप से मथुरा के रहने वलो महेश आर्य वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में ही रह रहे हैं। महेश आर्य बहुजन समाज पार्टी से विधान परिषद सदस्‍य रह चुके हैं। लगभग पांच साल पूर्व उन्‍होंने बहुजन समाज वादी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।

मथुरा में आयोजित चुनावी सभा में जयंत चौधरी के साथ महेश आर्य

वह लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में प्रमुखता से दिखाई देते थे। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्‍याशी डॉ महेन्‍द्र सिंह के पक्ष में भी वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे। अचानक वीरवार को महेश आर्य ने समाजवादी पार्टी से त्‍याग पत्र दे दिया। महेश आर्य के त्‍याग पत्र को समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। त्‍याग पत्र देने के बाद उन्‍होंने राष्‍ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिय है। वीरवार को मथुरा में आयोजित राष्‍ट्रीय लोकदल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जयंत चौधरी की सभा में राष्‍ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए। जयन्त सिंह जी ने उन्हें हरा पटका पहनाकर राष्ट्रीय लोकदल परिवार में उनका स्वागत किया।

त्‍याग पत्र के पीछे की क्‍या है वजह ?

अपने त्‍याग पत्र में महेश आर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैंने किसान, कमेरा, दलित, वंचित समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए लगभग पांच साल पूर्व समाजवादी पार्टी को ज्‍वाइन किया था। इसके बाद से मैंने बड़े पैमाने पर अपने समाज के साथ सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इस बीच आपके द्वारा मुझे पार्टी का राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता बनाय गया जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहुंगा। महेश आर्य ने आगे लिखा है कि समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करते समय आपने मुझसे एक वायदा किया था जिसको आप शायद भूल गए है। फलस्‍वरूप मैं पार्टी, पद और सदस्‍यता से त्‍याग पत्र देता हूं।

आगे राजनीति के बारे में क्‍या है विचार?

समाजवादी पार्टी से त्‍याग पत्र दिए जाने के बाद आगे क्‍या विचार है ? इस संबंध में पूछने पर उन्‍होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं किया है। समर्थकों और समाज के लोगों के साथ विचार विमर्श करके इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि आपसे समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने क्‍या वायदा किया था तो उन्‍होंने कहा कि यह मेरे और अखिलेश यादव के बीच की बात है। इसको हमारे बीच ही रहने दो।

Related Articles

Back to top button