जेवर एयरपोर्टजेवर विधानसभायमुना प्राधिकरण

जेवर एयरपोर्ट के करीब सरकार की रेजिडेंशियल, ग्रुप हाऊसिंग और इंस्‍टीटयूशनल गतिविविधयों को बढ़ाने की तैयारी, जानिए क्‍या है योजना ?

Preparations to increase residential, group housing and institutional activities near Jewar Airport, know what is the plan?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के करीब रेजिडेंशियल, ग्रुप हाऊसिंग और इंस्‍टीटयूशनल गतिविधियां तेज करने जा रही है। इसके लिए संबंधित गतिविधियों के लिए स्‍कीम लाने की तैयारी चल रही है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी कर रही है।

बता दें कि कि 19 रिहाइशी ग्रुप हाउसिंग व 9 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत रेजिडेंशियल स्कीम के तहत सेक्टर 18, सेक्टर 17 और सेक्टर 22डी में प्लॉट प्राप्त कर बिल्डर्स रेजिडेंशियल टाउनशिप डेवलप कर सकेंगे। वहीं, इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स के तहत सेक्टर 17, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 22ई व सेक्टर डी में हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व नर्सरी स्कूलों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा लायी गई इन स्कीमों के अंतर्गत सितंबर महीने में सभी आवंटन प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, सितंबर में ही यीडा द्वारा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के आवंटन का ड्रॉ भी निकाला जाएगा। दूसरी ओर, बैंक्वेट व मैरिज हॉल के लिए 3 प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।

रेजिडेंशियल ग्रुप हाऊसिंग प्‍लॉट्स  

योजना के अंतर्गत, 32,375 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर के हिसाब से 19 रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत प्लॉट्स का आवंटन होगा। इसके माध्‍यम से बिल्डर्स के पास इसे वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज से युक्त टाउनशिप में विकसित करने का मौका होगा। इस दौरान 11,513.72 से लेकर 48,564 स्क्वेयर मीटर प्रसार वाले प्लॉट्स के आवंटन का मार्ग प्रशस्त होगा। ये प्लॉट्स ऐसी स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर हैं जहां से एफ-1 व मोटो जीपी ट्रैक, यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क व डेडिकेटेड एमएसएमई, एपेरल, हैंडीक्राफ्ट्स तथा टॉय पार्क क्लोज प्रॉग्जिमिटी में होंगे। इन प्लॉट्स के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट को 3.91 से 17.29 करोड़ के बीच रखा गया है। इन प्लॉट्स का आवंटन ई-ऑक्शन के माध्यम से होगा जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

मैटर्निटी केयर, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व नर्सरी स्कूल्स की स्थापना का माध्यम बनेगी स्कीम

रेजिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग प्लॉट स्कीम से अलग, यीडा की इंस्टीट्यूशनल प्लॉट स्कीम के अंतर्गत सेक्टर 20 में 5,000 स्क्वेयर मीटर एरिया में चाइल्ड वेलफेयर व मटर्निटी सेंटर तथा सेक्टर 22ई व सेक्टर 20 के 10,115 तथा 10,900 स्क्वेयर मीटर एरिया में हॉस्पिटल का निर्माण प्रशस्त होगा। वहीं, सेक्टर 17, सेक्टर 18 व सेक्टर 22डी में 1,000 से लेकर 2,750 स्क्वेयर मीटर एरिया में नर्सिंग होम का निर्माण व विकास होगा। चाइल्ड वेलफेयर व मटर्निटी सेंटर, हॉस्पिटल तथा नर्सिंग होम संबंधी प्लॉट्स के लिए 22,770 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर की दर से 2.27 से लेकर 24.81 करोड़ रुपए के बीच रिजर्व्ड प्राइस रखा गया है। इसी प्रकार, 15,020 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर की दर से सेक्टर 17 व 22डी में 1,000 से लेकर 1,500 स्क्वेयर मीटर एरिया के प्लॉट्स का आवंटन भी नई स्कीम के जरिए होगा जिसमें प्लॉट्स का रिजर्व्ड प्राइस 1.50 से 2.25 करोड़ के बीच रखी गई है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों नई स्कीमों के साथ ही सितंबर में ही यीडा द्वारा 361 रेजिडेंशियल प्लॉट्स के आवंटन का ड्रॉ तथा बैंक्वेट व मैरिज हॉल के लिए 3 प्लॉट्स के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button