दादरी विधानसभा

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, पैदल, बाइक और घुड़सवारों ने फहराया तिरंगा

Thousands of people participated in the tricolor yatra, on foot, bikes and horsemen hoisted the tricolor

Panchayat24 : देश भर में 76वें स्‍वतंत्रता दिवस की धूम रही। लोगों ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्‍सव के अवसर पर तिरंगा यात्राएं निकाली। इस मौके पर दादरी जी टी रोड़ स्थित करीम उल उल्‍लूम मदरसा इस्‍लामिया से हजारों की संख्‍या में लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्‍या में मदरसा में अध्‍ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं ने हिस्‍सा लिया। रैली में पैदल, बाइक और घुडसवारों ने तिरंगा फहराकर मनोरम दृश्‍ प्रस्‍तुत किया। यह तिरंगा यात्रा लगभग तीन घंटों तक दादरी शहर के विभिन्‍न स्‍थानों से होकर गुजरा। यात्रा के दौरान शहरवासियों ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का उत्‍साहवर्धन किया।

दादरी जीटी रोड स्थित मदरसे से यह तिरंगा यात्रा लगभग 10 बजे निकली। तिरंगा यात्रा का नेतृत्‍व बसपा नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता अय्युब मलिक ने किया। यात्रा जी टी रोड़ से होते हुए रेलवे रोड़ सब्‍जीमंडी, रावजी मार्केट और नवीन अस्‍पताल पहुंची। यहां से वापस इसी रूट से होते हुए घनश्‍याम रोड़, सब्‍जी मंडी से फिर जीटी रोड़ होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंची। यहां से वापस लगभग एक दो किमी का सफर तय करते हुए करीम उल उल्‍लूम मदरसा इस्‍लामिया पहुंची। पूरी यात्रा के दौरान हिन्‍दुस्‍तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर फखरूद्दीन कोटिया,  नईम मेवाती, राशिद सिद्दीकी हसमुद्दीन सिद्दीकी, इकबाल अल्‍वी और नियमत मंसूरी सहित हजारों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button