बड़ी खबर : लोकसभा चुनावों की तारीख तय, निर्वाचन आयोग कल करेगा चुनावी कार्यक्रम की घोषणा
Big news: Date of Lok Sabha elections fixed, Election Commission will announce election schedule tomorrow

Panchayat 24 : देश के लोकसभा चुनावों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनावों के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग कल (शनिवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनावों एवं कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग के अधिकारिक प्रवक्ता ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।
दरअसल, वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। इससे पूर्व चुनाव आयोग नई सरकार के गठन की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न करेगा। लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे अथवा नहीं, यह भी कल की चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साफ हो पाएगा। चुनाव की तारीखों के एलान को ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।