बड़ी खबर : छपरौला में बन रही सहारा सिटी पर चलेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर
Big news: Greater Noida Authority's bulldozer will run on Sahara City being built in Chhapraula.

Panchayat 24 : छपरौला स्थित सहारा सिटी में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा। प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर यहां सवा लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र पर हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया। बता दें इस मौके पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त थे। प्राधिकरण एवं पुलिस की टीमें भी मौके पर थी। इस जमीन की कीमत सैकड़ों करोड़ रूपया आंकी जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव के पास बड़े क्षेत्र में सहारा सिटी नाम से आबादी बसाई जा रही है। कोलोनाइजर कालोनी काट रहे हैं। यह क्षेत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है। कुछ कॉलोनाइजर यहां छोटे-छोटे प्लॉट काटकर लोगों को बेच रहे थे। प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में धारा-10 की नोटिस जारी करते हुए इन कॉलोनाइजरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी तरफ से नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन की डेढ़ सौ सदस्यों की टीम ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सवा लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया।
प्राधिकरण और पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच हुई कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा और एसीपी हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, बादलपुर कोतवाली के एसएचओ अमरेश सिंह व थाने की पुलिस, दो कंपनी पीएसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल एक व दो के सभी सदस्यों को मिलकर इस कार्रवाई को पूरा किया। टीम सुबह करीब 11 बजे यह मौके पर पहुंच गई और लगातार 4 घंटे तक 12 जेसीबी का इस्तेमाल कर अतिक्रमण हटाया गया। इसमें 5 डंपरों व अन्य मशीनरी का भी इस्तेमाल किया गया। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में है। इस अवैध निर्माण करने की कोशिश की जा रही थी, जिसके चलते शनिवार को यह कार्रवाई की गई। इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अगर कहीं पर अवैध निर्माण हो चुके हैं, तो उनको भी सील किया जाएगा।
अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अधिसूचित क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण हो रहा हो उसको अभियान चलाकर तोड़ दिया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कॉलोनाइजरों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई न लगाएं। अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी।
विधानसभा में उठा था अतिक्रमण का मुद्दा
छपरौला क्षेत्र में हो रहे अतिक्रण एवं अवैध निर्माण का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी उठा था। खतौली के विधायक मदन भैया ने विधानसभा के पटल पर बोलते हुए कहा था कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की मिली भगत से अवैध निर्माण हो रहा है। यह निकट भविष्य में समस्या का सबब बनेंगी।
अवैध निर्माण पर दादरी विधायक ने भी लिखा था पत्र
दादरी विधायक ने भी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं शासन के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया था। इसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही प्राधिकरण सहारा सिटी में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।