ग्रेटर नोएडा जोन

बिहार एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से दो नक्‍सलियों को दबोचा, एक महिला नक्‍सली भी शामिल

Bihar STF nabbed two Naxalites from Greater Noida, including a woman

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में बिहार एसटीएफ ने एक नक्‍सली जोड़े को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। बिहार एसटीएफ दोनों को काफी समय से तलाश कर रही थी। बीते शनिवार देर शाम बिहार एसटीएफ ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस से सम्‍पर्क किया। स्‍थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों नक्‍सलियों को पुलिस ने दबोच लिया। बिहार एसटीएफ दोनों को अपने साथ बिहार ले गई।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार बीते साल 19 सितम्‍बर 2021 को बिहार के मुंगेर जिले में सुरक्षा बलों, पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में बीडीओ कोडा नामक पुरूष नक्‍सली सदस्‍य और पायल उर्फ पोली कुमार नामक महिला नक्‍सली सदस्‍य की अहम भूमिका थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों बिहार पुलिस तथा सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो गए थे। बताया जाता है कि दोनों की मुंगेर तथा आसपास के इलाके में नक्‍सली गतिविधियांं बढ़ाने में अहम भूमिका थी। दोनों तभी से फरार चल रहे थे। बिहार एसटीएफ को इनकी तलाश थी।

पंजाब में भी छिपकर रहे थे

पुलिस के अनुसार बिहार एसटीएफ को सुराग मिल रहे थे कि ये दोनों पंजाब में छिप कर रह रहे हैं। बिहार एसटीएफ इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर पाती, दोनों को इसकी भनक लग गई। इन्‍होंने पंजाब को छोडकर किसी अन्‍य सुरक्षित स्‍थान पर चले गए। बिहार एसटीएफ को हाल ही में इनपुट मिला था कि बीडीओ कोडा और पायल नोएडा में छिपकर रह रहे हैं। शनिवार को बिहार एसटीएफ की एक टीम यहां पहुंची और आला अधिकारियों से सम्‍पर्क किया। स्‍थानीय पुलिस की मदद से बिहार एसटीएफ ने लोकेशन के आधार पर बिसरख के पीछे की ओर बनी झु‍ग्‍गी झोपडियों में दोनों की तलाश शुरू कर दी। जल्‍द ही दोनों को दबोच लिया गया।

 

Related Articles

Back to top button