राष्ट्रीय

बड़ी खबर : सेना के हथियारों से हुआ था जम्‍मु-कमश्‍मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला, ग्रेटर नोएडा से भी जुडा है मामला ?

The bus full of devotees was attacked in Jammu and Kashmir using army weapons, is the case also connected to Greater Noida?

Panchayat 24 :  जम्‍मु कश्‍मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले को लेकर चौकाने वाली बात सामने आ रही है। जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस घटना में सेना के हथियारों का प्रयोग किया गया था। घटना के बाद से ही सेना वारदात को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों की तलाश में तलाशी अभियान चला रही है। जिस स्‍थान पर इस वारदात को अंजाम दिया गया वह राजौरी से सटा हुआ घना जंगलों वाला क्षेत्र है। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों को तलाशी अभियान में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस दर्दनाक घटना का संबंध ग्रेटर नोएडा से भी जुड़ा हुआ है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, जिस समय दिल्‍ली में नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था। उससे ठीक पहले जम्‍मु-कश्‍मीर के रियासी क्षेत्र में माता वैणों देवी के दर्शन के बाद शिव खोड़ी में भागवान शिव के दर्शन कर बस में सवार होकर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसा दी। गोली बस चालक को लगी और बस अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस आतंकवादी वारदात में अभी तक 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 33 लोग घायल हो गए। आतंकवादी वारदात को अंजाम देकर आतंकवादी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं राहत एवं बचाव टीम ने स्‍थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती कराया। सभी श्रद्धालु उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली और राजस्‍थान के बताए जारहे हैं।  घटना की सूचना मिलते ही उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हों ने घटना की पूरी जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने घटना पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए कहा है। इस घटना के पीछे जो भी है उन्‍हें जल्‍द ही दंडित किया जाएगा। वहीं, अमित शाह ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्‍शा नहीं जाएगा।

वहीं, घटना की जांच में जुटी एजेंसियों को कुछ चौकाने वाले साक्ष्‍य मिले हैं। मौके से उन्‍हें गोलियों के कुछ खोखे मिले हैं। यह खोखे इंसास रायफल के हैं। कुछ समय पूर्व जम्‍मु-कश्‍मीर के डेरा वाली गली में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला करके जवानों के हथियार लूट लिए थे। आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि श्रद्धालुओं से भरी बस पर इन्‍हीं हथियारों से आतंकवादियों ने हमला किया है। जांच एजेंसिंया मामले की जांच में जुटी हैं। एनआईए भी मामले की जांच में जुटी है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बस पर गोलियां बरसाने वालों ने सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहने हुए थे। इन्‍होंने गले में लाल रंग का मफलर भी डाला हुआ था।

ग्रेटर नोएडा के भी तीन लोग हुए हादसे का शिकार

जम्‍मु कश्‍मीर में हुए इस आतंकवादी हमले में ग्रेटर नोएडा के तीन लोग शिकार हो गए हैं। इनमें दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं। दरअसल मूलरूप से मथुरा की रहने वाली मीरा और लक्ष्‍मी देवरानी देवरानी और जेठानी है। वह परिवार सहित कुलेसरा गांव में किराए पर रहती हैं। उनके पति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। इस आतंकवादी हमले में लक्ष्‍मी को गोली लगी है। वहीं, बस के खाई में गिरने से घायल हुई है। वहीं, मूलरूप से बनारस का रहने वाला बंटी भी कुलेसरा गांव में ही किराए पर रहता है। वह भी आतंकवादी घटना का शिकार हुई बस में सवार था। जिला प्रशासन ने पीडित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है।

Related Articles

Back to top button