स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना गिरोह पर बड़ी आर्थिक चोट : पुलिस ने रात भर ताबाड़तोड़ कार्रवाई कर तोडी गिरोह की कमर, सौ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की जब्त

Panchayat 24 : नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली में स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार इस गिरोह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को कर एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरोह के रवि काना की पत्नी सहित 16 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है। बीते मंगलवार ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी रवि काना और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी की है। पुलिस ने इस गिरोह की लगभग सौ करोड़ से भी अधिक की सम्पत्ति को सील किया है। यह कार्रवाई ईकोटेक-प्रथम और सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने की है।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा पुलिस के अनुसार गौतम बुद्ध नगर की ही रहने वाली एक युवती को नौकरी की तलाश थी। रवि काना गिरोह के सदस्यों से उसकी मुलाकात हुई। उन्होंने रवि काना से मुलाकात कराकर उसको नौकरी दिलाने की बात कही। उसको कार में गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में ले जाकर रवि काना द्वारा दुष्कर्म किया गया। इस दौरान उसकी वीडियो भी बना ली गई। बाद में पीडिता को ब्लैकमेल किया गया। इस बारे में किसी को बताने पर आरोपियों ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी थी। बाद में आरोपियों के ब्लैकमेल से तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों विकास, आजाद और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
ईकोटेक-वन कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खां के अनुसार ईकोटेक-वन कोतवाली पुलिस ने बीते रात रवि काना गिरोह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्रीकृष्णना स्टील नाम गिरोह के गोदाम को जब्त कर लिया। यह गोदाम लगभग 20 बीघा जमीन पर स्थित है। पुलिस के अनुसार यह जमीन पट्टे की जमीन पर संचालित किया जा रहा था। इसमें एक ट्राली गत्ता भरा हुआ था। भारी मात्रा में वाशींग मशीन ( ऑटोमेटिक एवं सेमी ऑटोमेटिक), फ्रिज, माइक्रोवेव, ओवन, सैकड़ो टन लकड़ी, गत्ते एवं पॉलिथीन इस गोदाम में भरा हुआ था। यहां बरामद स्क्रैप की कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये है। जबकि जमीन की बाजार कीमत 30 करोड रूपये हैं।
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह के नाम पर दर्ज प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पर कार्रवाई की। यह कंपनी बिसरख कोतवाली क्षेत्र के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में लगभग पांच हजार वर्ग गज पर स्थित है। इसकी बाजार कीमत अनुमानित 50 करोड़ रूपये हैं। पुलिस ने इसको जब्त कर लिया है। जब्तीकरण की कार्रवाई के दौरान यहां पर पुलिस को कुल 20 ट्रक खाली, दो ट्रक स्क्रेप से लदे हुए बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब पाँच करोड़ है। यहां पर पुलिस को दो ट्रेक्टर जिनकी कीमत करीब दस लाख रूपये हैं। यहां पर 200 टन लोहा व ताम्बा का स्क्रैप भी बरामद हुआ है। इसकी कीमत लगभग करीब 10 करोड़, रूपये हैं। वहीं, दस कम्प्यूटर मय प्रिंटर, साठ बड़े वाहनों के कागजात जब्त किए गए। पुलिस कार्रवाई में यहां पर जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 65 करोड़ रूपये आंकी गई है।