ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला : दो हजार से अधिक परिवारों को मिलेगी राहत, जानिए प्राधिकरण के अहम निर्णय के बारे में
Big decision in the board meeting of Greater Noida Authority: More than two thousand families will get relief

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक में बहुप्रतीक्षित एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को मंजूरी दे दी गई है। यह योजना ईडब्ल्यूएस से लेकर 121 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक के फ्लैट आवंटियों के लिए लागू की जाएगी, जिससे लगभग दो हजार से अधिक फ्लैट खरीदारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। यह निर्णय ग्रेटर नोएडा में घर का सपना संजोए हजारों मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत देने वाला है।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यह अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बकाया प्रीमियम व लीज डीड पर विलंब शुल्क के ब्याज में राहत दिए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। अधिकारियों के अनुसार प्राधिकरण जल्द ही कार्यालय आदेश जारी करेगा, जिसमें योजना लागू होने की तिथि, प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
कौन होंगे योजना के लाभार्थी?
प्राधिकरण के संपत्ति विभाग द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार, योजना का लाभ ग्रेटर नोएडा में बनाए गए बहुमंजिला आवासीय फ्लैटों के उन आवंटियों को मिलेगा जिनका क्षेत्रफल 121 वर्ग मीटर या उससे कम है। बोर्ड को बताया गया कि योजना के तहत करीब 2000 फ्लैटों की लीज डीड निष्पादित हो सकेगी। इससे प्राधिकरण और आवंटियों, दोनों को लाभ मिलेगा।
यह रहे प्रमुख टावर और फ्लैट आंकड़े:
स्कीम, एरिया (वर्ग मीटर) और फ्लैटों की संख्या
- बीएचएस 05– 40 –2
- बीएचएस 7 –32 –19
- बीएचएस 10 –40 –92
- बीएचएस 10 –31– 24
- बीएचएस 11 –30– 52
- बीएचएस 12 –86 –38
- बीएचएस 12– 101.77– 69
- बीएचएस 12 –120.78– 177
- बीएचएस 13 –86.67 –6
- बीएचएस 13 –40 –3
- बीएचएस 13 –120.78– 10
- बीएचएस 13 –120– 27
- बीएचएस 13 –31 –2
- बीएचएस 13– 101 –1
- बीएचएस 13– 90 –1
- बीएचएस 14– 35.96– 143
- बीएचएस 15 –32 –1
- बीएचएस 15 –101.77– 3
- बीएचएस 15 –120.78– 5
- बीएचएस 16 –29.76– 1221
- बीएचएस 17 –54.29– 16
- बीएचएस 17 –58.18– 114
निर्णय से जुड़े प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, सुमित यादव, एडीएम बच्चू सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी एनके सिंह, जीएम प्रोजेक्ट ए.के. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह और मनोज सचान सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।