अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई : गौतम बुद्ध नगर की 5 राजनीतिक पार्टियों की मान्यता रद्द, यूपी के 115 दल सूची से बाहर

Big action by Election Commission: Recognition of 5 political parties of Gautam Buddha Nagar cancelled, 115 parties of UP out of the list

Panchayat 24 : भारत निर्वाचन आयोग ने निष्क्रिय और नियमों की अनदेखी करने वाले पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPPs) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 334 दलों को अपनी सूची से हटा दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश के 115 राजनीतिक दल शामिल हैं, जिनमें जनपद गौतम बुद्ध नगर की 5 पार्टियां भी शामिल हैं। चुनाव आयोग की इस कार्रवाईसे ऐसे दलों पर लगाम लगेगी जो सिर्फ कागजों पर अस्तित्व रखते हैं, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी नहीं करते।

इन गैर मान्‍यता प्राप्‍त दलों पर हुई है कार्रवाई

उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, हिंदुस्तान क्रांतिकारी दल, जन क्रांति समाज पार्टी, मदर इंडिया पार्टी, पश्चिम उत्तर प्रदेश विकास पार्टी और राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी जैसी पार्टियों को आयोग ने 09 अगस्त 2025 को जारी आदेश में पंजीकृत दलों की सूची से बाहर कर दिया है।

छह वर्षों से नहीं लड़ा कोई चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जून 2025 में 345 गैर मान्‍यता प्राप्‍तम दलों की सत्यापन जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि 334 दल न तो पिछले 6 वर्षों (वर्ष 2019 से) में विधानसभा या लोकसभा का कोई चुनाव लड़े हैं और न ही पंजीकृत पते पर उनका कोई अस्तित्‍व ही है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर आयोग ने इन दलों को सूची से बाहर कर दिया।

अब नहीं मिलेंगे राजनीतिक और वित्तीय लाभ

इन दलों को अब लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29बी और 29सी तथा आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत मिलने वाली कर छूट और चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 के तहत मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेंगी।

देशभर में 334 दल सूची से बाहर, 2,520 गैर मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दल शेष

इस कार्रवाई के बाद देशभर में पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संख्या घटकर 2,520 रह गई है। वहीं वर्तमान में देश में 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त दल हैं।

अपील का है अधिकार

भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश से असंतुष्ट कोई भी पक्ष आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर आयोग में अपील कर सकता है।

Related Articles

Back to top button